4 policemen including TI were suspended due to negligence

TI suspended : होशियारी दिखाना पुलिस वालों को पड़ गया भारी, टीआई सहित 4 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, लिया गया ये बड़ा एक्शन

होशियारी दिखाना पुलिस वालों को पड़ गया भारी, टीआई सहित 4 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, 4 policemen including TI were suspended due to negligence

Edited By :   Modified Date:  July 16, 2024 / 10:31 AM IST, Published Date : July 16, 2024/8:57 am IST

बांदाः TI and 4 policemen suspended  यूपी के बांदा से सटे चित्रकूट जिले के मानिकपुर क्षेत्र में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में रेल पटरी पर पाए जाने के मामले में एक थाना प्रभारी सहित चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।चित्रकूट के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अरुण कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि रविवार देर रात मानिकपुर क्षेत्र में रेल पटरी पर एक युवक का कटा हुआ शव बरामद किया गया था और उसकी शिनाख्त अंशु (27) के रूप में हुई। उन्होंने बताया कि यह भी पुष्टि हुई कि इस युवक की मौत से पहले पुलिस उसे अपने साथ मानिकपुर थाने लाई थी।

Read More : Sarkari Naukri 2024: खुलने वाला है सरकारी नौकरियों का पिटारा, इस विभाग में 9 हजार पदों पर होगी भर्ती, जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन

TI and 4 policemen suspended  उन्होंने बताया कि मानिकपुर थाने में लगे सीसीटीवी के फुटेज से पता लगा है कि थाने की पुलिस एक युवक को ई-रिक्शा से उतार कर रविवार शाम सात बजे थाने के अंदर ले गई और वही युवक सात बजकर नौ मिनट पर बड़ी तेजी से थाने के अंदर-बाहर भागता दिखाई दिया। सिंह ने बताया कि पुलिस इस युवक को मोहर्रम के जुलूस के दौरान शराब पीकर रेलवे स्टेशन के पास कथित तौर पर उत्पात मचाने के कारण थाने लायी थी।

Read More : Conversion in Bhopal : राजधानी में लालच देकर धर्मांतरण कराने की कोशिश, खुलेआम बांट रही थी पर्चियां, तीन महिलाएं हिरासत में 

एसपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवक थाने से भाग गया था। उन्होंने बताया कि उसके भागने के बाद पुलिस ने युवक की खोजबीन नहीं की और इसी लापरवाही की वजह से थाना प्रभारी विनोद शुक्ला, हेड कांस्टेबल वीर सिंह, कांस्टेबल प्रमोद पासवान और अंकित राजपूत को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि निलंबित पुलिस कर्मियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा भी दर्ज किया गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp