4 people died in a fierce fire in the showroom : झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी स्थित सीपरी बाजार में भीषण आग लगने का मामला सामने आया है। इस आग की वजह से 4 लोगों की मौत हो गई है। ये हादसा इतना भीषण था कि आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 25 गाड़ियों को 10 घंटे की कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। हालांकि अब आग पर काबू पा लिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, ये आग इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकानों में लगी थी। रेस्क्यू ऑपरेशन में 7 लोगों को बचा लिया गया है। इस हादसे में गंभीर रूप से झुलसी एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं इस भीषण आग में चार लोग जिंदा जल गए। अभी भी मौके पर फायर ब्रिगेड और प्रशासन के लोग मौजूद हैं। दुकानों को फिर से चेक किया जा रहा है।
#WATCH | Death toll in the fire incident at Sipri Bazar area is four. Five-document process of all recovered bodies will be done in the night itself. Right now the police are present on the spot and shops are being re-checked: Rajesh S, SSP Jhansi pic.twitter.com/fsZR2BJHtA
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 3, 2023
बता दें कि झांसी का सीपरी बाजार इलाका एक व्यस्त बाजार है, जहां सैकड़ें दुकानें और शोरूम हैं, जिसके चलते यहां भारी भीड़ रहती है। सोमवार शाम करीब चार बजे सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के रामाबुक डिपो चौराहे से कुछ दूरी पर स्थित इलेक्ट्रानिक शोरूम बीआर ट्रेडर्स और वैल्यू प्लस और स्पोर्ट की एक दुकान में भीषण आग लग गई। ये आग सीपरी बाजार के रामा बुक डिपो चौराहे के पास बने बीआर ट्रेडर्स में लगी थी। आग लगने के बाद तेजी से फैली और आसपास की शॉप भी आग की चेपट में आ गई, जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी गई।
आग इतनी भीषण थी कि स्थानीय प्रशानस इसपर काबू नहीं पा सका। उसके बाद झांसी के अलावा ललितपुर, दतिया, जालौन समेत आस-पास के जिलों से फायर बिग्रेड की गाड़ियाों को बुलाना पड़ा। जब इन फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से भी आग पर काबू नहीं पाया गया तो सेना और बीएचईएल व पारीछा थर्मल पावर हाउस से भी कई गाड़िया बुलाई गई।
4 people died in a fierce fire in the showroom : उसके बाद करीब 10 घंटों तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। तब कहीं जाकर आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा सका। आग बुझाने के इस काम में 50 से 60 फायर बिग्रेड की गाड़ियों को लगाया गया था। इसके बाद तीन मंजिला शोरूम में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। जहां से अब तक चार शव बरामद किये गए, जिनकी मौत जिंदा जलकर हुई।
UP Crime News : डेढ़ किलों अफीम के साथ दो…
3 hours ago