हमीरपुर में बाबा बालक नाथ ट्रस्ट के 300 कर्मियों को पेंशन मिलेगी : सुक्खू |

हमीरपुर में बाबा बालक नाथ ट्रस्ट के 300 कर्मियों को पेंशन मिलेगी : सुक्खू

हमीरपुर में बाबा बालक नाथ ट्रस्ट के 300 कर्मियों को पेंशन मिलेगी : सुक्खू

Edited By :  
Modified Date: January 11, 2025 / 08:42 PM IST
,
Published Date: January 11, 2025 8:42 pm IST

हमीरपुर, 11 जनवरी (भाषा) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शनिवार को घोषणा की कि हमीरपुर जिले में स्थित बालकनाथ मंदिर दियोटसिद्ध के सेवानिवृत्त और मौजूदा कर्मचारियों सहित कम से कम 300 लोगों को पेंशन दी जाएगी।

जिले के तीन दिवसीय दौरे पर आए सुक्खू ने कहा कि बाबा बालक नाथ महाविद्यालय चकमोह, संस्कृत महाविद्यालय और मॉडल स्कूल में कार्यरत कर्मचारियों को भी पेंशन का लाभ मिलेगा।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी कर्मचारी हितैषी है और वह हर समय कर्मचारियों के हित में निर्णय लेती है।

मंदिर के पदाधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि सरकार के इस फैसले से पिछले तीन साल में सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को भी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि पेंशन के लिए लाभार्थियों को नियमानुसार कुछ राशि सरकारी खाते में जमा करानी होगी।

बड़सर विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के इंद्र दत्त लखनपाल सीट से चुनाव हारने वाले कोंग्रेस नेता सुभाष धतवालिया ने मुख्यमंत्री के सामने पेंशन का मुद्दा उठाया था।

धतवालिया ने कहा था कि कर्मचारी लंबे समय से इस मांग को लेकर संघर्ष कर रहे थे और सरकार का यह फैसला सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत साबित होगा।

भाषा यासिर पारुल

पारुल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers