अमेठी, तीन अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश में अमेठी जिले के गौरीगंज क्षेत्र में एक सवारी गाड़ी के पलट जाने से उस पर सवार 16 लोग घायल हो गए। उनमें से 15 लोगों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है तथा एक अन्य को गंभीर हालत में रायबरेली स्थित एम्स में रेफर किया गया है।
पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि एक सवारी वाहन बुधवार को यात्रियों को लेकर गौरीगंज से टीकरमाफी आश्रम जा रहा थ। इसी दौरान वह गौरीगंज—अमेठी मार्ग पर पांडेय का पुरवा के पास अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे उस पर सवार 16 लोग घायल हो गये।
उन्होंने बताया कि घायलों में से एक की हालत गंभीर है। उसे रायबरेली स्थित एम्स के लिये रेफर कर दिया गया है। बाकी लोगों का इलाज अमेठी के जिला चिकित्सालय में कराया जा रहा है।
सूत्रों ने बताया कि गाड़ी पर सवार यात्री नवरात्रि के पहले दिन दर्शन के लिए टीकर माफी आश्रम जा रहे थे।
भाषा सं. सलीम
मनीषा
मनीषा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
गीजर से गैस रिसाव के कारण नहाते समय छात्रा की…
5 hours ago