IAS Transfer News: बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, एक साथ 16 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर, जानें किसे कहां मिली नई पदस्थापना |

IAS Transfer News: बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, एक साथ 16 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर, जानें किसे कहां मिली नई पदस्थापना

IAS Transfer News: बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, एक साथ 16 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर, जानें किसे कहां मिली नई पदस्थापना

Edited By :  
Modified Date: April 15, 2025 / 10:33 PM IST
,
Published Date: April 15, 2025 10:16 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 16 IAS अधिकारियों का तबादला, बड़े प्रशासनिक बदलाव
  • निखिल टीकाराम फूंडे बने अयोध्या के नए डीएम
  • तबादलों से जुड़े विभागों में: नगर निगम, स्वास्थ्य, ऊर्जा और शिक्षा

लखनऊ: Up IAS Transfer News उत्तर प्रदेश में एक बार तबादलों को दौर शुरू हो गया है। यहां एक सा​थ कई IAS अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। इसी कड़ी में अयोध्या के जिलाधिकारी भी बदले गए हैं और निखिल टीकाराम फूंडे को अयोध्या का नया DM बनाया गया है। इस संबंध आदेश जारी किया गया है।

Read More: Indian Railway News: प्रकृति में बसी जगहों को ‘देश के दिल’ से जोड़ने वाले रेलवे ट्रैक, यहां देखें तस्वीरें 
Up IAS Transfer News जानिए कौन कहां पहुंचे

चंद्र विजय सिंह – अब तक अयोध्या के डीएम थे, अब विशेष सचिव, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास बनाये गए हैं।

निखिल टीकाराम फुण्डे – चंदौली के डीएम से बने नए अयोध्या के डीएम।

चंद्र मोहन गर्ग – प्रयागराज नगर निगम के आयुक्त से अब बने चंदौली के डीएम।

सीलम साईं तेजा – जौनपुर के सीडीओ थे, अब प्रयागराज नगर आयुक्त बने।

मृणाली अविनाश जोशी – गोरखपुर की संयुक्त मजिस्ट्रेट से बनीं सीडीओ, जौनपुर।

निशा अनंत – डीएम अमेठी से अब बनीं राष्ट्रीय आयुष मिशन की निदेशक।

संजय चौहान – सहारनपुर नगर आयुक्त से अब डीएम अमेठी बने।

शिपु गिरि – उच्च शिक्षा विभाग के विशेष सचिव से बने सहारनपुर नगर आयुक्त।

महेंद्र वर्मा – राष्ट्रीय आयुष मिशन के निदेशक से अब रेरा के सचिव बनाये गए।

शुभ्रांत कुमार शुक्ल – डीएम कन्नौज से बने डीएम इटावा।

आशुतोष मोहन अग्निहोत्री – मुख्यमंत्री के विशेष सचिव से अब डीएम कन्नौज।

अवनीश कुमार राय – इटावा के डीएम से बने बदायूं के डीएम।

निधि श्रीवास्तव – बदायूं की डीएम से अब विशेष सचिव, उच्च शिक्षा विभाग।

संदीप भागिया – सीडीओ मुजफ्फरनगर से बने अपर आयुक्त, राज्य कर – गौतमबुद्धनगर।

कंडारकर कमल किशोर देशभूषण – संयुक्त मजिस्ट्रेट मेरठ से अब सीडीओ मुजफ्फरनगर।

राजकुमार – प्रतीक्षारत आईएएस को अब ऊर्जा विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है।

 

UP IAS Transfer News में सबसे चर्चित तबादला कौन सा है?

इस बार का सबसे बड़ा बदलाव अयोध्या में देखने को मिला है, जहां निखिल टीकाराम फूंडे को नया डीएम बनाया गया है।

यूपी IAS Transfer News के तहत कितने अधिकारियों का तबादला हुआ है?

कुल 16 IAS अधिकारियों का तबादला किया गया है, जिसमें कई जिलों के डीएम शामिल हैं।

क्या यूपी IAS Transfer News में अमेठी और इटावा के डीएम बदले गए हैं?

अमेठी, इटावा, कन्नौज, बदायूं सहित कई जिलों के डीएम बदले गए हैं।