उप्र : झांसी में एनआईए टीम पर हमला करने के आरोप में 111 लोगों के खिलाफ मुकदमा |

उप्र : झांसी में एनआईए टीम पर हमला करने के आरोप में 111 लोगों के खिलाफ मुकदमा

उप्र : झांसी में एनआईए टीम पर हमला करने के आरोप में 111 लोगों के खिलाफ मुकदमा

Edited By :  
Modified Date: December 13, 2024 / 05:49 PM IST
,
Published Date: December 13, 2024 5:49 pm IST

झांसी (उप्र), 13 दिसंबर (भाषा) झांसी में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) द्वारा पूछताछ के वास्ते हिरासत में लिये गये एक मुफ्ती को एनआईए टीम पर हमला कर जबरन छुड़ाने के आरोप में शुक्रवार को 11 नामजद और 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

झांसी के अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) ज्ञानेंद्र सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि एनआईए की एक टीम ने बृहस्पतिवार को विदेशी वित्तपोषण के एक मामले में पूछताछ के लिये मुफ्ती खालिद को उसके घर पर छापा मारकर हिरासत में लिया था। इसकी सूचना मिलने पर मोहल्ले के लोगों की भीड़ ने एनआईए की टीम से धक्का-मुक्की की और खालिद को छुड़ाकर अपने साथ ले गयी।

उन्होंने बताया कि इस मामले में 11 नामजद और 100 अज्ञात महिला-पुरुषों के खिलाफ एनआईए की टीम पर हथियारों से लैस होकर जानलेवा हमला करने, सरकारी काम में बाधा डालने और हिरासत में लिए गए व्यक्ति को छुड़ाने के आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक सिंह ने बताया कि फिलहाल जांच चल रही है। इस घटना में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

भाषा

सं, सलीम, रवि कांत रवि कांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers