UP BJP News : लखनऊ। हालही में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने उत्तरप्रदेश में निराशाजनक प्रदर्शन किया है। बीजेपी की सोच के मुताबिक पार्टी की राज्य में सीटों पर जीत नसीब नहीं हुई है। राज्य में भाजपा के पिछड़ने पर एक रिपोर्ट हाईकमान को भेजी गई है। इससे जुड़ी एक्सक्लूसिव जानकारी सामने आई है। दावा किया जा रहा है कि जिन विधायकों ने कथित भीतरघात करने वालों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। अगर देखा जाए तो कई विधायकों की मुसीबत बढ़ने वाली है।
सूत्रों के अनुसार भीतरघात करने वाले बीजेपी विधायक भी नेतृत्व के रडार पर हैं। आगामी विधानसभा चुनावों में करीब 100 बीजेपी विधायकों के टिकट कटने के आसार हैं। जातीय समीकरण पक्ष में होने के बावजूद कई विधायक अपनी ही सीट नहीं जिता पाए। हार की समीक्षा कर रही बीजेपी की स्पेशल टीम ने प्रदेश नेतृत्व को विस्तृत रिपोर्ट सौंपी।
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में यूपी में बीजेपी के प्रभुत्व और दबदबे को विपक्षी इंडिया गठबंधन से कड़ी चुनौती मिली, जिसको बीजेपी को उम्मीद भी नहीं थी। इस चुनाव में बीजेपी वह सीट भी हार गई, जहां उसका दबदबा होता था। बीजेपी को सबसे बड़ा झटका अयोध्या में लगा। राम मंदिर के निर्माण के बाद ये पहला लोकसभा का चुनाव था और बीजेपी को यहां से हार मिली। फिलहाल बीजेपी अपनी हार की समीक्षा कर रही है और कयास लगाया जा रहा है कि यूपी में भीतरघात करने वाले नेताओं पर एक्शन की तैयार की जा रही है।
UP Crime News : डेढ़ किलों अफीम के साथ दो…
5 hours ago