उत्तर प्रदेश के महोबा में 10 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म, आरोपी हिरासत में |

उत्तर प्रदेश के महोबा में 10 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म, आरोपी हिरासत में

उत्तर प्रदेश के महोबा में 10 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म, आरोपी हिरासत में

Edited By :  
Modified Date: October 15, 2024 / 04:44 PM IST
,
Published Date: October 15, 2024 4:44 pm IST

महोबा (उप्र), 15 अक्टूबर (भाषा) महोबा जिले की पनवाड़ी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में 10 वर्षीय बच्ची के साथ एक युवक ने कथित तौर पर दुष्कर्म किया। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि आरोपी को हिरासत लेकर पूछताछ की जा रही है।

पनवाड़ी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) मनीष कुमार पाण्डेय ने मंगलवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि यह घटना सोमवार की है जब पीड़िता खेल रही थी, तभी उसी गांव का युवक देवीदीन अनुरागी (21) उसे बहल-फुसलाकर सुनसान जगह ले गया और कथित तौर पर उसके साथ दुष्कर्म किया।

उन्होंने बताया कि सोमवार शाम पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर मंगलवार को आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और घटना के बाबत उससे पूछताछ की जा रही है।

थाना प्रभारी ने बताया कि बुधवार को उसे (आरोपी को) संबंधित न्यायालय में पेश किया जाएगा।

भाषा सं आनन्द खारी

खारी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)