मुजफ्फरनगर (उप्र), 19 नवंबर (भाषा) मुजफ्फरनगर जिले के फुगाना थाना क्षेत्र के छाजपुर-राजपुर रोड पर मंगलवार सुबह एक स्कूल बस के लोडर से टकरा जाने के कारण 10 छात्राएं घायल हो गईं, जिनमें से तीन की हालत गंभीर है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस क्षेत्राधिकारी संत प्रसाद उपाध्याय ने बताया, ‘‘घटना उस समय हुई जब कंधाला में गायत्री स्कूल की बस सुबह घने कोहरे के कारण लोडर से टकरा गई। बस में छात्राएं सवार थीं।’’
उन्होंने बताया कि घायल छात्राओं को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।
बुढ़ाना में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्जुन सिंह ने बताया कि घायल 10 छात्राओं को पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में भर्ती कराया गया था।
उन्होंने बताया, ‘‘बाद में, उनमें से छह को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इनमें नौवीं कक्षा की छात्राएं खुशी, तनु और शौकीन गंभीर रूप से घायल हैं।’’
पुलिस ने लोडर को जब्त कर लिया है और उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना की जांच जारी है।
भाषा सं जफर नरेश सुरभि
सुरभि
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
उप्र : ट्रैक्टर से कुचल कर एक व्यक्ति की मौत
2 hours agoगोरखपुर: करणी सेना ने युवक की हत्या के आरोपियों को…
13 hours agoउत्तर प्रदेश: सपा विधायक जाहिद बेग की फरार पत्नी की…
14 hours ago