मिर्जापुर में गाय काटे जाने के वीडियो मामले में दो उपनिरीक्षक समेत 10 पुलिसकर्मी निलंबित |

मिर्जापुर में गाय काटे जाने के वीडियो मामले में दो उपनिरीक्षक समेत 10 पुलिसकर्मी निलंबित

मिर्जापुर में गाय काटे जाने के वीडियो मामले में दो उपनिरीक्षक समेत 10 पुलिसकर्मी निलंबित

:   Modified Date:  September 30, 2024 / 09:32 PM IST, Published Date : September 30, 2024/9:32 pm IST

मिर्जापुर, 30 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में एक गाय काटे जाने का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक ने मामले का संज्ञान लेते हुए संबंधित पुलिस चौकी पर तैनात दो उपनिरीक्षकों समेत 10 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।

शहर कोतवाली के प्रभारी के खिलाफ भी जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर अभिनन्दन ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल की पुलिस चौकी पर तैनात उपनिरीक्षकों समेत सभी पुलिसकर्मियों को अपने-अपने पदेन दायित्वों के निर्वहन में शिथिलता एवं लापरवाही बरतने संबंधी गंभीर आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दिये हैं।

इसके अलावा शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं।

पुलिस अधीक्षक ने इस मामले के बाद पुलिस चौकी के दो उप निरीक्षक हरिशंकर यादव और उपनिरीक्षक अलहम्द, मुख्य आरक्षी-मोहम्मद अंसार, मुख्य आरक्षी-प्रवीण कुमार, मुख्य आरक्षी-सुधीर सहाय, मुख्य आरक्षी-सतीश यादव, मुख्य आरक्षी-संजय यादव, आरक्षी- प्रेम प्रकाश, आरक्षी अजय गौतम और मुख्य आरक्षी संजय सिंह, स्थानीय अभिसूचना इकाई सहित 10 लोगों को निलंबित कर दिया।

पुलिस के अनुसार रविवार 29 सितंबर को गाय काटने का एक वीडियो सार्वजनिक होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने शहर कोतवाली पुलिस और फील्ड पुलिस से संयुक्त जांच करा कर शहर के मध्य स्थित रामबाग कुरेश नगर क्षेत्र से भारी मात्रा में प्रतिबंधित पशुओं का मांस बरामद किया था।

इस मामले में चार महिलाओं समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

भाषा

सं, आनन्द, रवि कांत रवि कांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)