Thailand Tour Package

थाईलैंड जाने का बना रहें है प्लान, यहां देखे बेस्ट टूर प्लान, मात्र इतने रुपए में बैंकॉक और पटाया सहित इन जगहों की कराएगा सैर

Thailand Tour Package: IRCTC के हवाई टूर पैकेज से करें थाईलैंड की सैर, जानिए पूरा खर्च और बुकिंग डिटेल्स यहां

Edited By :   Modified Date:  July 31, 2023 / 12:31 PM IST, Published Date : July 31, 2023/12:31 pm IST

Thailand Tour Package: IRCTC देश के अलग-अलग हिस्सों में स्थित पर्यटन स्थलों के भ्रमण के लिए टूर पैकेज तो संचालित करता ही है, इसके अलावा विदेशों के पर्यटन स्थलों के भ्रमण के लिए भी हवाई टूर पैकेज का लॉन्च करता है। इसी क्रम में आईआरसीटीसी 25 अगस्त 2023 से 30 अगस्त 2023 तक के लिए लखनऊ, थाईलैंड का हवाई टूर पैकेज संचालित करने जा रहा है। इस टूर के दौरान पर्यटकों को बैंकॉक और पटाया की प्राकृतिक सौन्दर्य से रूबरू कराया जाएगा।

ये जगहें शामिल

Thailand Tour Package: इस पैकेज में पटाया में नांग नूच, ट्रापिकल गार्डन, अलकजार शो एंव कोरल आईलैंड, बैंकॉक में जेम्स गैलरी, बैंकॉक का हाफडे सिटी टूर, चाओप्राया क्रूज, सफारी वल्र्ड, मरीन पार्क तथा सी लाइफ बैंकॉक ओशिन वल्र्ड आदि का भ्रमण आईआरसीटीसी द्वारा कराया जाएगा।

IRCTC की तरफ में मिलेगी ये व्यवस्थाएं

Thailand Tour Package: इस टूर पैकेज के यात्रियों के लिए लखनऊ से सीधी फ्लाइट द्वारा बैंकॉक (थाइलैंड) एवं वापसी की यात्रा बैंकॉक (थाइलैंड) सीधी फ्लाइट से लखनऊ के लिये की गई है। इस हवाई यात्रा पैकेज में जाने/आने की हवाई यात्रा, 4 स्टार होटलों में ठहरने की व्यवस्था एवं खाने के लिए भारतीय खाने की व्यवस्था (ब्रेकफास्ट, लंच एवं डिनर) आईआरसीटीसी की ओर से की जाएगी।

जानिए कितना होगा किराया?

Thailand Tour Package: टूर पैकेज के लिए दो/तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य रु. 57900/- प्रति व्यक्ति है। वहीं, एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू. 67500/- प्रति व्यक्ति है. इसके साथ प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य रू 52900/- (बेड सहित) एवं मूल्य रू.48700/- (बिना बेड के) प्रति व्यक्ति है।

इस तरह करें बुकिंग

Thailand Tour Package: इस टूर पैकेज और इसकी बुकिंग के संदर्भ में जानकारी देते हुए आईआरसीटीसी उत्तरी क्षेत्र के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस यात्रा की बुकिंग के लिए पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ एवं कानपुर स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से भी कराई जा सकती है। अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिए नीचे दिए गए मोबाइल नंबरों पर संपर्क कर सकते है। लखनऊ- 8287930922/8287930902, कानपुर- 8287930930।

ये भी पढ़ें- घट सकते है एलपीजी सिलेंडर के दाम! कल से होने जा रहे ये बड़े बदलाव, आपकी जेब पर डालेंगे सीधा असर

ये भी पढ़ें- ‘चचाजान’ हैं दिग्विजय सिंह! जानिए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने क्यों कही ऐसी बात

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें