Thailand-Bangkok tour package: अगर आप भी कही घूमने का प्लान बना रहे है तो आपके लिए थाईलैंड और बैंकाक बेस्ट डेस्टिनशन हो सकती है। यहां आप अपनी छुट्टियां काफी आराम से मना सकते। युवा पीढ़ी थाईलैंड जाने का प्लान तो बनाती है लेकिन ट्रिप महमगी होने के कारण हर बार प्लान फैल हो जाता है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा दरअसल रेलवे की तरफ से बहुत सस्ता प्लान लाया है जिससे आप बहुत कम दामों में थाईलैंड घूम सकते है।
Thailand-Bangkok tour package: दरअसल, IRCTC ने अपने यात्रियों के लिए थाईलैंड का एक सस्ता टूर पैकेज पेश किया है। ऐसे में अब कम खर्च में आप इस खूबसूरत डेस्टिनेशन की यात्रा कर सकते हैं। साथ ही विदेश यात्रा का सपना भी आपका पूरा हो जाएगा। आपको बता दे, जो टूर पैकेज पेश किया गया है उसमें थाइलैंड की मशहूर जगहों पर पर्यटकों को इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन द्वारा यात्रा करवाई जाएगी। खास बात ये है कि ये ट्रिप फ्लाइट मोड के जरिए होगी।
Thailand-Bangkok tour package: IRCTC की तरफ से 17 मार्च 2023 को थाईलैंड घूमने के लिए ट्रिप की शुरुआत होगी जो 22 मार्च तक रहेगी। आप भी इस ट्रिप में अपने परिवार के साथ और दोस्तों के साथ जा सकते हैं। खास बात ये हैं कि आप हनीमून पर भी अपने लाइफपार्टनर को थाईलैंड ट्रिप करवा सकते हैं। इस टूर पैकेज का नाम डिलाइटफुल थाईलैंड एक्स लखनऊ NL008 है। इसमें आप 5 रात और 6 दिन एन्जॉय कर सकते हैं। लखनऊ एयरपोर्ट से ये यात्रा शुरू होगी और वहीं पर खत्म होगी। ये टूर पैकेज भी अन्य पैकेज की तरह ही है।
Thailand-Bangkok tour package: इसमें आपको खाने की व्यवस्था फ्री और अन्य कई सुविधाएं मिल जाएगी। खास बात ये है कि इस पैकेज में आप थाईलैंड के साथ आसपास की जगह जैसे जेम्स गैलरी, बैंकाक का हाफडे सिटी टूर, चाओप्राया क्रूज, सफारी वल्र्ड, मरीन पार्क और सी लाइफ बैंकाक ओशिन पटाया में नांग नूच, ट्रापिकल गार्डन, अलकजार शो और कोरल भी घूम सकेंगे। इस पैकेज में दो लोग एक साथ ट्रेवल कर सकते हैं। इस टूर के लिए आपको सिर्फ 57200 रुपये प्रति व्यक्ति का देना होगा। अगर आपको इसके बारे में और जानकारियां चाहिए तो आप आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow us on your favorite platform: