IRCTC Kashmir Tour Package: देशभर में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। वहीं, अब लगभग स्कूलों में भी गर्मी की छुट्टियां लगने वाली है। गर्मियों की छुट्टियां शुरू होते ही कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड जैसे राज्यों की सैर करने वाले सैलानियों की संख्या तेजी से बढ़ने लग जाती है। ऐसे में अगर आप कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो अपनी लिस्ट में कश्मीर को जरूर शामिल कर लें। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि आईआरसीटीसी कश्मीर के लिए एक टूर पैकेज लेकर आया है।
बता दें कि IRCTC उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से कश्मीर के लिए टूर पैकेज लेकर आया है। इस टूर पैकेज का नाम ‘जन्नत-ए-कश्मीर’ है। इस पैकेज में आपको कश्मीर के श्रीनगर के साथ-साथ सोनमर्ग, पहलगाम और गुलमर्ग की सैर का मौका मिलेगा। बता दें कि यह एक फ्लाइट पैकेज है। ऐसे में आपको लखनऊ से श्रीनगर जाने और आने दोनों के लिए इंडिगो की फ्लाइट्स की टिकट मिलेगी। वहीं, पैकेज में सभी सैलानियों को होटल में ठहरने की सुविधा के साथ मील में ब्रेकफास्ट और डिनर की फैसिलिटी भी मिल रही है। इसके अलावा लंच की व्यवस्था सैलानियों को खुद करनी होगी। पैकेज में सभी सैलानियों को ट्रैवल इंश्योरेंस की सुविधा IRCTC द्वारा दी जा रही है। वहीं, इस पैकेज में डल झील में एक दिन के हाउस बोट में ठहरने की सुविधा भी मिलेगी।
पैकेज का लाभ आप 14 अप्रैल, 18 अप्रैल और 24 अप्रैल 2024 को उठा सकते हैं। पैकेज के लिए आपको ऑक्यूपेंसी के हिसाब से भूगतान करना होगा। सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए आपको प्रति व्यक्ति 81,200 रुपये देना होगा। वहीं, डबल ऑक्यूपेंसी के लिए 74,300 रुपये और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर 73,410 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से भूगतान करना होगा।