best places to visit in december in india: रायपुर: दिसंबर यानि साल का आखिरी महीना। अगर आपने पूरे साल खूब मेहनत करके अपनी ऑफिस की छुट्टियों को बचाया है तो यही सही समय है, कहीं घूमकर आने का। क्योंकि कुछ छुट्टियां अगले साल के लिए कैरी फॉरवर्ड नहीं होतीं। ऐसे में उन्हें वेस्ट करने से अच्छा है कि आप दिसंबर में लंबी छुट्टी लेकर कहीं घूम आयें।
अगर आप भारत के बाहर घूमने के लिए नहीं जाना चाहते हैं तो हम यहां आपके लिए भारत की कुछ ऐसी जगहों की लिस्ट लेकर आये हैं, जो दिसंबर महीने में घूमने के लिए बेस्ट हैं। तो अपने क्रिसमस और न्यू ईयर को यादगार बनाने के लिए बजट बनाइये, बैग पैक करिये और निकल पढ़िए सुहाने सफर पर।
best places to visit in december in india: जम्मू और कश्मीर का सोनमर्ग भारत में सर्दियों की छुट्टियों के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है। दिसंबर के महीने में ये जगह किसी परी-कथा से कम नहीं लगती। यहां के प्रमुख आकर्षण ज़ोजिला दर्रा, थजीवास ग्लेशियर, गंगाबल झील, गडसर झील, विशनसर झील, सतसर झील, निचनई दर्रा, बालटाल घाटी और कृष्णासर झील हैं।
मुन्नार केरल में एक शानदार जगह है और इसकी खूबसूरती हर साल हज़ारों पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है। मुन्नार से तीन नदियां बहती हैं, जिनका नाम है मट्टुपेटी, पेरियावरु और नल्लथन्नी। इस पूरे क्षेत्र में कई अलग-अलग नज़ारे हैं, जहां से आप शानदार घाटियों, पहाड़ियों और नदियों को देख सकते हैं। इसकी खूबसूरत पहाड़ियां, प्राचीन झीलें और चट्टानी इलाके इसे एक लोकप्रिय ट्रैकिंग और कैंपिंग साइट बनाते हैं।
best places to visit in december in india: दिसंबर के मौसम में सिक्किम की खूबसूरती भी बस देखते ही बनती है। आप अपनी छुट्टियां बिताने सिक्किम भी जा सकते हैं। इस दौरान यहां पर्यटक स्थानीय त्योहारों में भाग ले सकते हैं, पारंपरिक व्यंजनों का लुत्फ उठा सकते हैं और पूर्वोत्तर की सर्दियों के आकर्षण का अनुभव कर सकते हैं।
शिलांग, तुरा, जोवाई, चेरापूंजी, नोंगपोह, बाघमारा मेघालय के कुछ प्रसिद्ध पर्यटन स्थल हैं जिन्हें आपको अपने मेघालय दौरे में ज़रूर शामिल करना चाहिए। यह हिमालय में भारत के उत्तर पूर्व में पूरी तरह से बसा हुआ है। विशाल पहाड़ियों, घाटियों, असंख्य झीलों, मनोरम झरनों, घने अंधेरे गुफाओं और जंगलों से भरे मेघालय में पर्यटन स्थलों की कोई कमी नहीं है। यहां की डॉकी झील का पानी इतना क्रिस्टल क्लियर है कि लगेगा आपकी नाव हवा में तैर रही है।
best places to visit in december in india: बर्फ देखने के शौकीन हैं तो आपका ये शौक दिसंबर में मनाली जाकर पूरा हो सकता हो। मगर अपनी टिकट और होटल बुकिंग्स पहले से ही करा लें क्योंकि इस दौरान यहां भरी भीड़ उमड़ती है। यहां ओक, देवदार और चीड़ के जंगलों से भरी कई खूबसूरत घाटियां हैं। घाटी के बीच में बहती हुई ब्यास नदी, जोगनी फॉल्स और राहला फॉल जैसे झरने इस जगह की सुंदरता में चार चांद लगा देते हैं।
दिसंबर के महीने में राजस्थान के जैसलमेर की खूबसूरती देखने लायक होती है। सुनहरे रेत के टीलों और बलुआ पत्थरों से बने महलों के कारण इसे स्वर्ण नगरी भी कहा जाता है। यह शहर कई लैगून, सजावटी जैन पूजा स्थलों और भव्य हवेलियों से सजा है। जैसलमेर अपने अनोखे रेगिस्तान सफारी अनुभव के लिए भी जाना जाता है।
best places to visit in december in india: अगर आप गुजरात में घूमने की जगहों की तलाश कर रहे हैं, तो कच्छ उन जगहों में से एक है, जो आपके मन को मोह सकती है। यहां की वास्तुकला की भव्यता, संस्कृति और शानदार व्यंजन आपको यहां से वापस नहीं जाने देंगे। दिसंबर के महीने में सर्दियों की लंबी शामें सफेद रेत पर चांद की रोशनी को दर्शाती हैं, जो इसे बेहद आकर्षक बनाती है।
दिसंबर से जनवरी के महीने में गोवा की रौनक बस देखते ही बनती है। यहां क्रिसमस और न्यू ईयर का माहौल लगभग एक महीने पहले से ही बनने लगता है। इस दौरान यहां बड़ी तादात में पर्यटक आते हैं। अगर आप बीच लवर हैं तो गोवा की टिकट आज ही करा लें।
best places to visit in december in india: वैसे तो कर्नाटक में कई हिल स्टेशन्स भी हैं सर्दियों में जाने के लिए मगर मुरुदेश्वर एक छोटा सा टेंपल टाउन है। ये छोटा सा शहर दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची शिव प्रतिमा के लिए जाना जाता है। समुद्र के पास बनी ये शिव प्रतिमा देखने वालों को अपनी ओर इस कदर आकर्षित करती है कि आप अपनी नज़रें उनपर से हटा ही नहीं पाएंगे। दिसंबर में मुरुदेश्वर स्कूबा डाइविंग के लिए भी एक शानदार जगह है।
औली भारत के उत्तराखंड राज्य के गढ़वाल क्षेत्र में स्थित एक हिल स्टेशन है। यह हिल स्टेशन ढलानों पर स्थित है और इसमें दूर-दूर तक फैले घास के मैदान हैं, जो देखने में बहुत सुंदर लगते हैं। औली की कृत्रिम झील, दुनिया की सबसे ऊंची मानव निर्मित झीलों में से एक है, जो इसके आकर्षण को बढ़ाती है। दिसंबर के महीने में आपको यहां बर्फ भी देखने और खेलने को मिल सकती है।
Follow us on your favorite platform: