मध्यप्रदेश के देवास में खड़े वाहन से टकराया ट्रक, तीन लोगों की मौत |

मध्यप्रदेश के देवास में खड़े वाहन से टकराया ट्रक, तीन लोगों की मौत

मध्यप्रदेश के देवास में खड़े वाहन से टकराया ट्रक, तीन लोगों की मौत

Edited By :  
Modified Date: July 28, 2024 / 08:40 PM IST
,
Published Date: July 28, 2024 8:40 pm IST

देवास (मध्य प्रदेश), 28 जुलाई (भाषा) मध्यप्रदेश के देवास जिले में रविवार को राजमार्ग पर एक ट्रक के पहले से खड़े दूसरे ट्रक से टकरा जाने से तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना जिला मुख्यालय से करीब आठ किलोमीटर दूर भोपाल-देवास राजमार्ग पर खटाम्बा गांव के पास हुई।

बैंक नोट प्रेस पुलिस थाने के प्रभारी अमित सोलंकी ने बताया कि सुबह तेज गति से जा रहा ट्रक सड़क किनारे खड़े एक अन्य ट्रक से टकरा गया। उन्होंने बताया कि दोनों ट्रकों के चालक और खलासी की मौत हो गई।

अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि तेज गति से गुजर रहे ट्रक के चालक को नींद आने लगी, जिसके कारण ट्रक खड़े वाहन से टकरा गया।

उन्होंने बताया कि दुर्घटना के समय खड़े ट्रक का चालक और खलासी पंक्चर हुए पहिए को बदल रहे थे। उन्होंने बताया कि आगे की जांच जारी है।

भाषा

शुभम संतोष

संतोष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)