देवास (मप्र), 19 जुलाई (भाषा) मध्यप्रदेश में भाजपा सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने शुक्रवार को कहा कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें फोन किया तथा राष्ट्रवाद और हिंदुत्व पर वीडियो बनाने को लेकर जान से मारने की धमकी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि उनकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
देवास लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले 40 वर्षीय सांसद सोलंकी ने संवाददाताओं से कहा, ‘आज सुबह करीब 11 बजकर 40 मिनट पर जब मैं तिलक नगर में एक अध्ययन कक्ष में था, तब मुझे एक अज्ञात नंबर से फोन आया एवं फोन करने वाले ने कहा कि मैं राष्ट्रवाद और हिंदुत्व पर बहुत सारे वीडियो बना रहा हूं। इसके बाद उसने मुझे गाली देना शुरू कर दिया। मैंने उसका नाम पूछा, लेकिन उसने मुझे जान से मारने की धमकी दी।’
इस बारे में पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने कहा, ‘देवास के सांसद को सुबह एक फोन आया था। उनसे शिकायती आवेदन मिलने के बाद सिविल लाइंस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई।’
उन्होंने बताया कि सिविल लाइंस क्षेत्र के नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) मामले की जांच कर रहे हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार यह ‘कॉल’ संभवतः कानपुर से की गई थी, लेकिन ‘कॉल’ करने वाले ने अपना फोन बंद कर लिया है।
सांसद के करीबी सूत्रों ने बताया कि सोलंकी मध्य प्रदेश में जज की नौकरी छोड़ने के बाद सक्रिय राजनीति में शामिल हुए थे। वह अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी प्रहलाद टिपानिया को हराकर 2019 में पहली बार सांसद बने। इस साल के लोकसभा चुनाव में सोलंकी ने कांग्रेस उम्मीदवार राजेंद्र मालवीय को हराया।
भाषा सं दिमो
राजकुमार
राजकुमार
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)