Zomato Gets Payment Aggregator License: नई दिल्ली। अब आप जोमैटो से खाना मंगाने के साथ-साथ पेटीएम या फ्रीचार्ज की तरह पेमेंट भी कर सकेंगे। लम्बे समय के इंतजार के बाद RBI ने फूड डिलीवरी कंपनी को पेमेंट एग्रीगेटर बनने के लिए लाइसेंस दे दिया है। बता दें कि अब आप जोमैटो में खाना मंगाने के अलावा पेटीएम या फ्रीचार्ज के रूप में भी भुगतान कर सकते हैं। आरबीआई ने खाद्य डिलीवरी कंपनी को भुगतान एग्रीगेटर बनाया है। इससे जोमैटो अब अपने ऐप से भुगतान भी करेगा।
कंपनी ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में इसकी पुष्टि की है। कम्पनी ने बताया कि आरबीआई से पेमेंट एग्रीगेटर लाइसेंस प्राप्त करने के लिए 4 अगस्त 2021 को जोर्जी भेजी गई थी, जिसके बाद अब जोमैटो को लाइसेंस दिया गया है। कंपनी ने कहा कि जोमैटो पेमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड, जो पूरी तरह से जोमैटो प्राइवेट लिमिटेड का मालिक है, को यह लाइसेंस दिया गया है। 24 जनवरी 2024 को आरबीआई ने कंपनी को लाइसेंस दिया। अब जोमैटो टाटा पे, रेजर पे और कैशफ्री जैसे ऐप लीग में भी शामिल हो गया है।
बता दें कि यह सर्विस जोमैटो अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी ज़ोमैटो पेमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड (ZPPL) के माध्यम से प्रोवाइड करेगी। कंपनी का कहना है कि पेमेंट एग्रीगेटर का बिजनेस आगे बढ़ाने के लिए उसने 4 अगस्त 2021 को शुरुआत की थी। बता दें कि पिछले साल लिस्टेड फूडटेक स्टार्टअप ज़ोमैटो ने कथित तौर पर अपने यूपीआई भुगतान वर्टिकल, ज़ोमैटो यूपीआई पर नए यूजर्स के लिए बंद कर दिया था। जुलाई 2023 में आई ईटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने UPI पेमेंट सर्विस प्रदान करने के लिए ICICI बैंक के साथ साझेदारी की थी। तब उसके पास लाइसेंस नहीं था। अब उसने खुद का लाइसेंस आरबीआई से अप्रुव करा लिया है।
Read more: अधिकारी का घर या कुबेर का खजाना? ACB को छापेमारी में मिले 100 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति…
Zomato Gets Payment Aggregator License: सितंबर 2022 की रिपोर्टों से पता चलता है कि ज़ोमैटो और स्विगी दोनों अपने प्लेटफॉर्म पर डिजिटल भुगतान के लिए अपनी खुद की यूपीआई पेशकश शुरू करने की योजना बना रहे थे। इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ई-टेलर प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट ने भी अपनी यूपीआई पेशकश पर काम करना शुरू कर दिया था। ज़ोमैटो और फ्लिपकार्ट दोनों का लक्ष्य अपने स्वयं के यूपीआई प्रस्तावों के माध्यम से बेहतर यूजर एक्सपीरिएंस प्रदान करना है।
Budget 2025 For Farmers : बजट के भरोसे देश का…
5 hours ago