काठमांडू: इसी साल के शुरुआत में नेपाल में यति एयरलाइंस का एक विमान टेकऑफ के तुरंत बाद क्रैश हो गया था। इस हादसे में विमान में सवार सभी 72 यात्री और क्रू मेंबर्स की मौत हो गई थी। नेपाल सरकार ने कमेटी गठित करते हुए विमान हादसे के जाँच के आदेश दिए थे तो वही अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी पूरे मामले की बारीकी से जाँच की जा रही थी। अब इस हादसे के करीब 11 महीने बाद बड़ा खुलासा हुआ है। विमान क्यों क्रैश हुआ था इसकी वजह भी सामने निकलकर आई है।
यति एयरलाइंस का 9N-ANC ATR-72 विमान 15 जनवरी को लैंडिंग से कुछ मिनट पहले पुराने हवाई अड्डे और नए हवाई अड्डे के बीच सेती नदी के तट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। नेपाल की आधिकारिक समाचार एजेंसी आरएसएस ने बताया कि दुर्घटना के बाद गठित पांच सदस्यीय जांच आयोग ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि 15 जनवरी, 2023 को विमान दुर्घटना मानवीय भूल के कारण हुई थी। विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने पर उसमें सवार 72 लोगों में पांच भारतीय – अभिषेक कुशवाहा (25), बिशाल शर्मा (22), अनिल कुमार राजभर (27), सोनू जयसवाल (35) और संजय जयसवाल (26) शामिल थे। पूर्व सचिव नागेंद्र प्रसाद घिमिरे के समन्वय में गठित आयोग ने संस्कृति, पर्यटन और नागरिक उड्डयन मंत्री सूडान किराती को रिपोर्ट सौंपी। आयोग को जांच करने और रिपोर्ट तैयार करने में आठ महीने और तीन दिन लगे।
Who will be new cm of jharkhand: झारखण्ड को मिलेगा…
12 hours ago