Yeti Airlines Crash: यति एयरलाइंस क्रैश मामला.. सालभर बाद हुआ ये बड़ा खुलासा.. सामनें आई 5 भारतीय समेत 72 मौतों की वजह | Yeti Airlines Crash

Yeti Airlines Crash: यति एयरलाइंस क्रैश मामला.. सालभर बाद हुआ ये बड़ा खुलासा.. सामनें आई 5 भारतीय समेत 72 मौतों की वजह

यति एयरलाइंस का 9N-ANC ATR-72 विमान 15 जनवरी को लैंडिंग से कुछ मिनट पहले पुराने हवाई अड्डे और नए हवाई अड्डे के बीच सेती नदी के तट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

Edited By :  
Modified Date: December 29, 2023 / 01:47 PM IST
,
Published Date: December 29, 2023 1:47 pm IST

काठमांडू: इसी साल के शुरुआत में नेपाल में यति एयरलाइंस का एक विमान टेकऑफ के तुरंत बाद क्रैश हो गया था। इस हादसे में विमान में सवार सभी 72 यात्री और क्रू मेंबर्स की मौत हो गई थी। नेपाल सरकार ने कमेटी गठित करते हुए विमान हादसे के जाँच के आदेश दिए थे तो वही अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी पूरे मामले की बारीकी से जाँच की जा रही थी। अब इस हादसे के करीब 11 महीने बाद बड़ा खुलासा हुआ है। विमान क्यों क्रैश हुआ था इसकी वजह भी सामने निकलकर आई है।

Liberia Tanker Blast Video: पलटे टैंकर में तेल लूटने उमड़ी थी भीड़, अचानक हुआ ब्लास्ट.. अबतक 40 लोगों की जलकर मौत

यति एयरलाइंस का 9N-ANC ATR-72 विमान 15 जनवरी को लैंडिंग से कुछ मिनट पहले पुराने हवाई अड्डे और नए हवाई अड्डे के बीच सेती नदी के तट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। नेपाल की आधिकारिक समाचार एजेंसी आरएसएस ने बताया कि दुर्घटना के बाद गठित पांच सदस्यीय जांच आयोग ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि 15 जनवरी, 2023 को विमान दुर्घटना मानवीय भूल के कारण हुई थी। विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने पर उसमें सवार 72 लोगों में पांच भारतीय – अभिषेक कुशवाहा (25), बिशाल शर्मा (22), अनिल कुमार राजभर (27), सोनू जयसवाल (35) और संजय जयसवाल (26) शामिल थे। पूर्व सचिव नागेंद्र प्रसाद घिमिरे के समन्वय में गठित आयोग ने संस्कृति, पर्यटन और नागरिक उड्डयन मंत्री सूडान किराती को रिपोर्ट सौंपी। आयोग को जांच करने और रिपोर्ट तैयार करने में आठ महीने और तीन दिन लगे।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers