Who is doing target killing in Pakistan?

Target Killing in Pakistan: पाकिस्तान ने स्वीकारा.. ‘भारत घर में घुसकर मार रहा आतंकवादियों को’.. हाफिज सईद को महफूज रखने उठाया ये कदम..

अब इसी तरह का आरोप एक पाकिस्तानी पत्रकार ने भारत पर लगाए हैं। दरअसल इण्डिया के विरुद्ध मुखर रवैय्या अपनाने वाले पाकिस्तानी जर्नलिस्ट हामिद मीर ने कहा हैं कि भारत इस तरह की घटनाओं में शामिल हैं।

Edited By :  
Modified Date: May 12, 2024 / 01:50 PM IST
,
Published Date: May 12, 2024 1:50 pm IST

इस्लामाबाद: पिछले कुछ वक़्त से देखा गया हैं कि पाकिस्तान में रह रहे कई आतंकवादियों या फिर ऐसे लोग जिनका कनेक्शन किसी न किसी संगठन से रहा हैं, उनकी हत्या कर दी गई। (Who is doing target killing in Pakistan?) अज्ञात हमलवरों के हमले से कई लोगों की अबतक मौत हो चुकी है। इन ज्यादातर ऐसे आतंकी रहे हैं जिन्होंने पूर्व में भारत में अपनी साजिशों को या तो अंजाम दिया या फिर उस साजिश में शामिल रहे।

Governor of Maharashtra in Ayodhya : रामलला की नगरी अयोध्या पहुंचे महाराष्ट्र के राज्यपाल, परिवार के साथ किया प्रभु श्रीराम का पूजन, देखें वीडियो

पाकिस्तान अक्सर ऐसे हमलों के पीछे भारत और भारतीय ख़ुफ़िया एजेंसियों के होने का दावा करता रहा है। हालांकि भारत ने ऐसे किसी तरह के ऑपरेशन से साफतौर पर इंकार कर दिया हैं।

इसे लेकर पिछले दिनों ब्रिटिश अखबार द गार्जियन ने चौंकाने वाला खुलासा किया था। रिपोर्ट में दावा किया गया था कि भारत सरकार ने पाकिस्तान में आतंकियों की हत्या करने का आदेश दिया है। भारत सरकार ने विदेशी धरती पर रहने वाले आतंकवादियों को खत्म करने की एक व्यापक रणनीति बनाई है और उसी रणनीति के हिस्से के रूप में पाकिस्तान में एक गुप्त ऑपरेशन चलाया जा रहा है. खुफिया अधिकारियों का दावा है कि 2020 से अब तक 20 हत्याएं की गई हैं। हालांकि, भारत ने आरोपों का खंडन किया और दुर्भावनापूर्ण बताया है।

PM Modi Letter: जिले के युवक को पीएम मोदी ने भेजा आभार पत्र, जनसभा के दौरान भेंट की थी पेंटिग…

वही अब इसी तरह का आरोप एक पाकिस्तानी पत्रकार ने भारत पर लगाए हैं। दरअसल इण्डिया के विरुद्ध मुखर रवैय्या अपनाने वाले पाकिस्तानी जर्नलिस्ट हामिद मीर ने कहा हैं कि भारत इस तरह की घटनाओं में शामिल हैं। भारत की मदद खुद अफगानिस्तान कर रहा हैं। (Who is doing target killing in Pakistan?) बकौल पत्रकार हामिद मीर इसके पीछे भारतीय ख़ुफ़िया एजेंसी रॉ का हाथ हैं। सुनिए हामिद मीर की स्वीकारोक्ति

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें