पेट बाहर निकला तो महिला समझ बैठी कुछ और लेकिन निकली ये बीमारी.. कि उड़ गए होश!

पेट बाहर निकला तो महिला समझ बैठी कुछ और लेकिन निकली ये बीमारी.. कि उड़ गए होश!

पेट बाहर निकला तो महिला समझ बैठी कुछ और लेकिन निकली ये बीमारी.. कि उड़ गए होश!

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:51 PM IST
,
Published Date: March 30, 2022 10:33 am IST

Entertaintment news in Hindi : इंग्लैंड। हर्टफोर्डशायर के हेम्पस्टेड की रहने वाली 32 वर्षीय चैनेल मेसन को लग रहा था कि उसने लॉकडाउन में काफी अधिक खा लिया है, जिस कारण से उनके पेट पर सूजन आ रही है। फिर जैसे ही उनके पेट का साइज अधिक बढ़ने लगा, तो वे नवंबर में डॉक्टर के पास गईं और डॉक्टर ने अल्ट्रासाउंड किया। जांच से पता लगा कि उसके अंडाशय में 13 इंच (32 सेमी) चौड़ा सिस्ट था, जो फुटबॉल से भी बड़ा और बॉलिंग बॉल से भारी था।

<<*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*>>

ओवरी में इतने बड़े सिस्ट को देखकर डॉक्टर ने उसकी आगे जांच की जिससे पता चला कि उस महिला को म्यूकिनस ओवेरियन कैंसर था, जो कि दुर्लभ प्रकार का ट्यूमर विकसित करता है। कैंसर से बना यह सिस्ट अधिक नहीं फैला था, इसलिए डॉक्टरों की टीम ने उसे अलग करने का फैसला किया। चैनेल मेसन को डॉक्टरों की टीम ने अलग कर दिया है और अब कैंसर की शिकायत नहीं है।

पढ़ें- आज निपटा लें ये जरुरी काम.. नहीं तो होगा 7 लाख रुपए का नुकसान

Entertaintment news in Hindi : चैनेल मेसन के मुताबिक, उन्हें सितंबर में महसूस होने लगा था कि उनकी सेहत खराब होती जा रही है। इसके बाद जब चेकअप कराया तो कुछ असमान्यताएं मिलने के कारण टीम ने अल्ट्रासाउंड कराने की सलाह दी, जिससे ट्यूमर का पता लगा। उनके पेट से निकले ट्यूमर का वजन 8.2 kg था, जो जुड़वा बच्चे या बॉलिंग बॉल के बराबर था। 18 जनवरी को उसकी सर्जरी हुई, तब तक सिस्ट का साइज 42 सेमी तक बढ़ गया था। ट्यूमर निकालने के बाद उनके पेट पर 10 इंच का निशान रह गया था।

पढ़ें- तंग कपड़ों में रहने वाली उर्फी पहली बार अपनी छोटी बहन के साथ की गईं स्पॉट.. कैसे दिखतीं हैं.. देखिए वीडियो

मेसन अब लोगों में इस दुर्लभ कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाने का काम कर रही हैं। उन्होंने अपनी जर्नी को टिकटॉक वीडियो में भी शेयर किया है।

पढ़ें- आदित्य ठाकरे के काफिले में शामिल कार ने पुलिस वाहन को मारी टक्कर, तब हुआ ये बड़ा हादसा

हर साल इतनी महिलाओं को होता है ये कैंसर

UK में लगभग 200 और अमेरिका में 600 महिलाओं को हर साल म्यूकिनस ओवेरियन कैंसर की शिकायत होती है। इस कैंसर एक बड़े ट्यूमर का कारण बनता है, जिसके 80 प्रतिशत मामलों में इसे अधिक फैलने से पहले कैंसर का पता लगाया जा सकता है। इसका मतलब यह है कि आमतौर पर कीमोथेरेपी का उपयोग किए बिना सिर्फ सर्जरी से इसका इलाज किया जा सकता है।

पढ़ें- सावधान! बस-ट्रकों का टैक्स जमा नहीं किया तो होगी कुर्की की कार्रवाई, 1875 वाहन मालिकों की लिस्ट कलेक्टर को भेजी गई