UPPSC Recruitment 2021, the commission has canceled these big recruitments

UPPSC Recruitment 2021, आयोग ने रद्द कर दी ये बड़ी भर्तियां.. जानिए अब क्या है अपडेट

UPPSC Recruitment 2021, the commission has canceled these big recruitments

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 PM IST
,
Published Date: September 9, 2021 11:44 am IST

UPPSC Recruitment 2021

लखनऊ। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने राज्य सरकार के तकनीकी शिक्षा विभाग (डिप्लोमा सेक्टर) के तहत राज्य पॉलिटेक्निक संस्थानों में विज्ञापन संख्या – 02/2017-18 के तहत प्रिंसिपल और लेक्चरर के पदों पर भर्ती को रद्द कर दिया है।

पढ़ें- EPFO ने 6 करोड़ खाताधारकों के लिए जारी किया अलर्ट.. नहीं तो खाली हो जाएगा PF का पैसा

ऑफिशियल नोटिस के अनुसार आयोग ने प्रिंसिपल, वर्कशॉप सुपरिंटेंडेंट, लाइब्रेरियन और लेक्चरर के कुल 1370 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन फिर से जारी करेगा। जबकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आयोग की ओर से एक हफ्ते में नोटिफिकेशन जारी होने की उम्मीद है।

पढ़ें- इस अस्पताल में आग लगने से 10 लोगों की मौत, मरीजों को दूसरे अस्पताल में किया गया शिफ्ट

रिपोर्ट के अनुसार अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) द्वारा उक्त पदों के लिए निर्धारित नियमों में संशोधन के कारण भर्ती प्रक्रिया को निरस्त कर दिया गया है।

पढ़ें- स्कूल खुलते ही कोरोना ब्लास्ट, यहां 11 बच्चे निकले पॉजिटिव, शिक्षकों की भी कराई गई जांच

विज्ञापन संख्या- 02/2017-18 में विभिन्न विषयों के लेक्चरर के कुल 1248 रिक्त पद थे। जिसमें से मैकेनिकल इंजीनियरिंग के लिए 261, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के लिए 230, सिविल इंजीनियरिंग के लिए 133, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के लिए 120, कंप्यूटर और अन्य विषयों के लिए 132 रिक्तियां घोषित की गई थीं।

पढ़ें- भारतीय वायुसेना को मिलेंगे 56 ट्रांसपोर्ट विमान, CCS ने खरीदी को दी मंजूरी

सरकारी पॉलिटेक्निक संस्थानों में प्रिंसिपल और लेक्चरर के पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 25 जनवरी 2018 से शुरू हुई थी और 7 फरवरी 2018 तक जारी रही। परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क 105 रुपये थी।

 

 

 

 
Flowers