UFO seen here .. video going viral on social media यहां देखा गया UFO

यहां देखा गया UFO.. सोशल मीडिया में वायरल हो रहा वीडियो

UFO seen here .. video going viral on social media

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:56 PM IST
,
Published Date: August 28, 2021 6:16 am IST

UFO viral news today

न्यूयॉर्क। इन दिनों अमेरिका से बहुत सी खबरें सामने आ रही हैं, जिसमें एलियंस और उनके यान को देखे जाने का दावा किया गया, लेकिन इसकी पूरी हकीकत किसी को भी नहीं पता।

पढ़ें- 20 की लड़की दिखाई ..फिर मंडप में 45 की महिला से जबरन कराने लगे फेरे.. सदमे में है शत्रुघ्न

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका के नैशविले शहर में लोग तब हैरान रह गए, जब उन्हें आसमान में एक चमकती हुई रोशनी दिखाई दी। कुछ लोगों का दावा है कि वो यूएफओ का फ्लीट (काफिला) था, जो सुबह के वक्त लोगों को नजर आया। हर यूएफओ के चारों ओर काफी ज्यादा रोशनी थी, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए।

पढ़ें- बिजली विभाग में 300 से ज्यादा पदों पर भर्ती, 1.10 लाख रुपए प्रति माह तक सैलरी

टेनेसी से एक वीडियो पोस्ट किया, जो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल भी हो रहा है। उन्होंने वीडियो के साथ लिखा कि नैशविले में कोई इस वक्त रहस्यमयी लाइट्स को देख रहा है? मुझे लगता है कि मैं भाग्यशाली नहीं हूं कि मुझे एक यूएफओ दिख रहा है, ऐसे में मुझे दूसरी आंख की जरूरत है। उन्होंने बताया कि वो रहस्यमयी लाइट एक रैंडम पैटर्न पर उड़ रही थी। ऐसा लग रहा था जैसे यूएफओ तेज रोशनी से घिरा हो।

पढ़ें- 4 विवाह करने के आरोप में शख्स गिरफ्तार, दूसरी पत्नी ने चौथी शादी कर रहे पति को पकड़ा  

Reddit यूजर्स ने इस वीडियो पर तेजी से रिस्पांस किया, जिस वजह से कुछ ही देर में इस पर 500 से ज्यादा कमेंट आ गए। एक यूजर ने लिखा कि मैं छोटे से शहर से यूएफओ को देख रहा हूं। ये मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी यूएफओ हंटिंग है।

 

 
Flowers