Tripura Rifles News: यहां 10 क्विंटल से ज्यादा गांजा जब्त.. कीमत 4 करोड़ रुपये से भी अधिक, इन दो विभागों ने एक साथ मारा था छापा | Tripura Rifles News

Tripura Rifles News: यहां 10 क्विंटल से ज्यादा गांजा जब्त.. कीमत 4 करोड़ रुपये से भी अधिक, इन दो विभागों ने एक साथ मारा था छापा

Edited By :  
Modified Date: February 25, 2024 / 07:39 AM IST
,
Published Date: February 25, 2024 7:39 am IST

अगरतला : असम राइफल्स ने त्रिपुरा के बेजॉयनगर के नजदीकी वन क्षेत्र में एक गोदाम में छिपाकर रखा गया 4.09 करोड़ रुपये कीमत का लगभग 1,024 किलोग्राम गांजा जब्त किया हैं। इस धरतपकद अभियान की शुरुआत असम राइफल्स और सीमा शुल्क विभाग ने संयुक्त अभियान ने किया था।

Morena Gang Rape News: पति ने कराया अपनी ही पत्नी का गैंगरेप.. संतान की चाहत में दो मजदूरों को सौंप दी बीवी और फिर..

जानकारी के मुताबिक़ गोदाम में पर पहुंचने पर, असम राइफल्स की टीमों द्वारा इलाके को घेर लिया गया और गहन तलाशी के बाद वहां से 4.09 करोड़ रुपये मूल्य का लगभग 1024 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। जब्त किये गए गांजे को बाद में सीमा शुल्क विभागको सौंप दिया गया। गौरतला हैं कि असम राइफल्स त्रिपुरा राज्य में अवैध नशीले पदार्थों और नशीली दवाओं की तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान चला रहा है।

 
Flowers