Trains Cancelled Today: रेलवे ने रद्द कर दीं 981 ट्रेनें, सफर में जाने से पहले देख लें पूरी लिस्ट

Trains Cancelled Today: रेलवे ने रद्द कर दीं 981 ट्रेनें, सफर में जाने से पहले देख लें पूरी लिस्ट

Trains Cancelled Today: रेलवे ने रद्द कर दीं 981 ट्रेनें, सफर में जाने से पहले देख लें पूरी लिस्ट

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:52 PM IST
,
Published Date: January 9, 2022 3:22 pm IST

Indian Railway News: भारतीय रेलवे ने ठंड, कोहरा के चलते कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। बिहार में 20 ट्रेनों को रद्द किया गया है । ये भी कहा जा रहा है कि भारतीय रेलवे ने 09 जनवरी 2022 को देश में 981 ट्रेनों को पूरी तरह रद्द कर दिया है, जबकि 28 ट्रेनों को आंशिक तौर पर कैंसिल किया गया है।

पढ़ें- टाटा मोटर्स जल्द करने वाली है कार बाजार में ‘धमाका’, लॉन्च होने वाली हैं CNG कारें.. जानिए

ऐसे चेक कर सकते हैं अपनी ट्रेन

बता दें कि रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए भी कैंसिल हुई ट्रेनों की लिस्ट चेक कर सकते हैं। कैंसिल ट्रेनों के बारे में रेलवे के नंबर पर कॉल करके जान सकते हैं। नीचे देख लें आज कैंसिल हुई ट्रेनों की पूरी लिस्ट।

पढ़ें- जियो का धमाकेदार प्लान.. रोजाना 2.5GB डेटा मिलेगा, अनलिमिटेड कॉलिंग..365 दिन तक नया रिचार्ज की जरूरत नहीं, सेलिब्रेशन प्लान के बारे में.. जानिए 

ये ट्रेनें आज पूरी तरह से कैंसिल

03427- जमालपुर-किऊल पैसेंजर स्पेशल और 03428 किऊल-जमालपुर पैसेंजर।

05245- सोनपुर-छपरा मेमू पैसेंजर स्पेशल और 05246 छपरा-सोनपुर मेमू पैसेंजर।

05263- कटिहार-समस्तीपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।

05407- रामपुरहाट- गया पैसेंजर स्पेशल ट्रेन।

05449- नरकटियागंज-गोरखपुर एक्सप्रेस और 05450 गोरखपुर-नरकटियागंज स्पेशल।

05717- मालदा कोर्ट-कटिहार जंक्शन पैसेंजर स्पेशल और 05718 कटिहार जंक्शन-मालदा कोर्ट रद्द रहेगी।

पढ़ें- गुरु गोबिंद सिंह के बेटों को श्रद्धांजलि देने के लिए 26 दिसंबर को मनाया जाएगा ‘वीर बाल दिवस’

14005- लिच्छवी एक्सप्रेस- सीतामढ़ी से आनंद विहार और 14006 आनंद विहार से सीतामढ़ी।

15053- छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस और 15054- लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

15083- छपरा-फर्रुखाबाद एक्सप्रेस स्पेशल और 15084- फर्रुखाबाद-छपरा एक्सप्रेस स्पेशल।

15111- छपरा-वाराणसी सिटी और 15112- वाराणसी सिटी-छपरा ट्रेन कैंसिल रहेगी।

15159- छपरा-दुर्ग (छपरा से दुर्ग तक चलने वाली) आज रद्द रहेगी।

15707- कटिहार से अमृतसर और 15708 अमृतसर से कटिहार तक।

पढ़ें- नहीं रहे अभिनेता महेश बाबू के भाई.. अभिनेता-निर्देशक रमेश बाबू का निधन

 

 

 
Flowers