Neeraj chopra viral video
नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा मालदीव में छुट्टियों का मजा ले रहे हैं। अपना खेल और जेवलिन नीरज को कितना प्रिय है, मालदीव में इसकी एक झलक भी देखने को मिली है। नीरज यहां हॉलीडे टाइम में भी जेवलिन थ्रो के बारे में ही सोचते रहते हैं।
पढ़ें- चीन की सेना में पाकिस्तानी अफसर, LAC के पास किए गए तैनात- रिपोर्ट में दावा
23 वर्षीय एथलीट ने शुक्रवार को अपनी इंस्टाग्राम वॉल पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो स्कूबा डाइविंग का लुत्फ उठा रहे हैं।
वीडियो में नीरज पानी की गहराई में जेवलिन थ्रो की प्रैक्टिस करते दिखाई दिए। पानी के अंदर नीरज ने रनअप लिया और अपना जेवलिन फेंकने का स्टाइल दिखाया।
पढ़ें- ‘तन्हा,तन्हा’ सॉन्ग में जैकी श्रॉफ की गंजी पहन उर्मिला ने किया था डांस, खुलासा किया तो अब सब हैरान
नीरज ने यह वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘आसमान पर या जमीन पे या पानी के अंदर, मैं हमेशा सिर्फ जेवलिन के बारे में सोच रहा हूं.’ इसके बाद नीरज ने लिखा, ‘ट्रेनिंग शुरू हो गई है.’ नीरज के इस वीडियो के बैकग्राउंड में एआर रहमान का ‘वंदे मातरम’ गाना भी सुनाई दे रहा है।
View this post on Instagram