Those going abroad will get a new feature on the CoWIN app, this change will also happen in the certificate

विदेश जाने वालों को CoWIN एप पर मिलेगा नया फीचर, सर्टिफिकेट में भी होगा ये बदलाव

Those going abroad will get a new feature on the CoWIN app, this change will also happen in the certificate

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:43 PM IST, Published Date : September 26, 2021/12:29 pm IST

new feature on the CoWIN app

नई दिल्‍ली। सरकार की ओर से विदेश यात्रा करने वालों के लिए कोविन एप में नया फीचर शामिल किया गया है। नए फीचर के आने के बाद अब CoWin प्रमाणपत्र में उन लोगों की पूरी जन्मतिथि लिखी होगी, जिन्‍होंने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ली हुई है।

पढ़ें- नाव पलटने से नदी में डूबे 22 लोग, 1 का शव मिला

नए प्रमाण पत्र को डब्‍ल्‍यूएचओ के मानकों के हिसाब से तैयार किया गया है। बता दें कि अभी तक कोरोना सर्टिफिकेट में केवल नाम, टीकाकरण के स्थान जैसी अन्‍य जानकारी के साथ जन्म के वर्ष के आधार पर लाभार्थी की उम्र की जानकारी लिखी होती थी। रिपोर्ट के मुताबिक कोविन एप का ये नया फीचर पूरी जन्मतिथि के साथ अगले हफ्ते से उपलब्ध हो सकता है।

पढ़ें- दशहरे से पहले खुशखबरी, यहां लाखों सरकारी कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाने की घोषणा.. देखिए कैलकुलेशन

कोविन एप से जुड़ी जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि कोविन एप में बहुत जल्‍द ये बदलाव देखने को मिलेगा। इस फीचर के आने के बाद जो यात्री विदेश यात्रा करना चाहते हैं उन्‍हें काफी लाभ मिलेगा। जो भी यात्री कोरोना वैक्‍सीन की दोनों डोज ले चुके हैं उनके टीकाकरण प्रमाण पत्र पर जन्म की पूरी तारीख लिखी होगी।

पढ़ें- 24 हफ्ते तक गर्भपात की इजाज़त, पहले थी 20 तक की.. लेकिन कुछ शर्तों के साथ

बता दें कि यूके की ओर भारतीय यात्रियों को दी जाने वाली कोविशील्ड वैक्‍सीन को तो मंजूरी दे दी गई है लेकिन भारत की ओर से दिए जाने वाले सर्टिफिकेट को लेकर अभी भी संदेह बना हुआ है।