Reaction on Sidharth shukla Death : was admitted to the hospital

सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से बिग बॉस की पूर्व प्रतियोगी को सदमा..अस्पताल में कराईं गईं भर्ती

This actress was shocked by the death of Siddharth Shukla .. was admitted to the hospital

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 06:14 AM IST
,
Published Date: December 4, 2022 6:14 am IST

Reaction on Sidharth shukla Death

मुंबई। एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की मौत ने सबको शॉक्ड कर दिया है।  बिग बॉस 12 की पूर्व प्रतियोगी जसलीन मथारू ने सोमवार, 6 सितंबर को एक वीडियो शेयर किया।

पढ़ें- सीएम बघेल ने ली खनिज विकास निधि सलाहकार समिति की बैठक, 267 करोड़ की लागत के प्रस्तावों का अप्रूवल 

जिसके जरिए उन्होंने अपने फैंस को बताया है कि उनकी सेहत कुछ ठीक नहीं है, जिसके चलते उन्हें अस्पातल में भर्ती कराया गया है।

पढ़ें- इस राज्य के सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान, डीए और राहत में इजाफा.. पेंशनर्स के लिए भी तोहफा

जसलीन मथारू ने अपने प्रशंसकों को सूचित किया कि उनके परिजनों ने उन्हें सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बारे में जानने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया है। बिग बॉस की पूर्व प्रतियोगी के मुताबिक, वह सिद्धार्थ की असामयिक मृत्यु से बहुत प्रभावित हुई हैं।

पढ़ें- राजस्व और खाद्य विभाग में 2,492 पदों पर भर्ती, सीएम के निर्देश के बाद जोरों पर तैयारी

जसलीन मथारू ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह कहती हैं- ‘जब सिद्धार्थ की मौत हुई मैं उनके घर गई. खबर सुनने के बाद और उनके घर के माहौल को देखकर।

पढ़ें- शिक्षा क्षेत्र में N-DEAR की होगी अहम भूमिका, ‘शिक्षक पर्व’ पर प्रधानमंत्री मोदी का बड़ा ऐलान

शहनाज और आंटी (सिद्धार्थ की मां) से मिलने के बाद, जब मैं घर आई, तो मैंने ‘तुम भी मर जाओ’ जैसे मैसेज पढ़े। यह मेरे जीवन में पहली बार था जब मैं इस तरह के मैसेज से इतना प्रभावित हुई थी.’

 

 
Flowers