fd interest on savings account: नई दिल्ली। निवेशक आज के समय में एक अच्छे और मोटे रिटर्न का विकल्प खोजते हैं। खासकर निवेशकों के लिए बैंक में एफडी एक बढ़िया विकल्प है। लंबे समय तक एक निश्चित रकम को अपने रेगुलर बैंक अकाउंट में रखने से निवेशकों को ब्याज के तौर पर कुछ अतिरिक्त पैसे मिल सकते हैं। लेकिन आप इसी रकम को किसी और जगह में इन्वेस्ट कर दें, तो आप ज्यादा पैसे कमा सकते हैं। निवशेक ये बखूबी जानते होंगे कि रेगुलर अकाउंट FD, लिक्विड फंड या शॉर्ट टर्म इन्वेस्टमेंट से कम ब्याज मिलता है।
इसके अलावा, नियमित खाते में पैसा होने से गैर जरूरी खर्च होना लाजिमी है, जब आप अपने पैसे को कहीं निवेश करते हैं। अपने मेहनत किए हुए पैसों को सेविंग करने का एक अच्छा विक्ल्प हम बताने जा रहे हैं, जिसे आप एक बार जरूर ट्राय करके देख लें, कम समय में जबरदस्त रिटर्न देगा ये विकल्प। आज हम इस लेख में ऐसे बैंकों के बारे में बताएंगे जो आपको एफडी पर मिलने वाले रिटर्न के बराबर का ब्याज सेविंग अकाउंट में रखे गए पैसों पर दे रहे हैं। चलिए देखिए इन बैंकों के नाम…
यह बैंक सेविंग अकाउंट पर आठ प्रतिशत तक की ब्याज दरें प्रदान करता है, जिससे यह ब्याज दरों के मामले में निजी बैंकों में टॉप विकल्प बन जाता है। आप 2,500 से 5,000 रुपए के निवेश के साथ बैंक के इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं।
यह बैंक सेविंग अकाउंट के लिए बेहतरीन ब्याज दरें प्रदान करता है, जो 7.50 प्रतिशत तक पहुंचती है। यह उन्हें ब्याज दरों के मामले में छोटे फाइनेंस बैंकों के बीच बेस्ट विकल्प के रूप में स्थापित करता है। इसमें आप अपने हिसाब से निवेश कर सकते हैं। विशेष जानकारी के लिए आप बैंक में विजिट कर सकते हैं।
fd interest on savings account: यह बैंक सेविंग अकाउंट पर 7.15 प्रतिशत तक का ब्याज दर पेश कर रहा है, जबकि उज्जीवन एसएफबी थोड़ी अधिक ब्याज दर प्रदान करता है। इसके लिए यदि आप 5,000 रुपए का न्यूनतम बैलेंस बरकरार रखते हैं, तो यह आपको 7 फीसदी से अधिक का सालाना रिटर्न उठाने का मौका देता है।
Sanatan Hindu Ekta Yatra: ‘दम हो तो मुझे रोक के…
5 hours agoCM Vishnu Deo Sai: सीएम साय ने सपत्नीक देखा फिल्म…
16 hours ago