Viral news in Hindi : disconnecting the calls coming from unknown numbers

अनजान नंबर से बार-बार आ रहे कॉल को काट रही थी महिला.. गुस्से में उठाया फोन तो लग गई करोड़ों की लॉटरी

अनजान नंबर से बार-बार आ रहे कॉल को काट रही थी महिला.. गुस्से में उठाया फोन तो लग गई करोड़ों की लॉटरी The woman was disconnecting the calls coming from unknown numbers again and again.

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:55 PM IST, Published Date : August 4, 2021/2:14 am IST

Viral news in Hindi

ऑस्ट्रेलिया।  एक  महिला को अनजान नंबर से लगातार कॉल आ रहे थे, स्कैमर्स कॉल होने के संदेह में कई बार आए कॉल को रिसीव नहीं किया, जब उसने आखिरकार फोन उठाया तो उसे मालूम चला कि उसने लगभग 1.5 मिलियन डॉलर (11 करोड़ से ज्यादा) का लॉटरी जैकपॉट जीता है।

पढ़ें- कार के सभी वेरिएंट और सेगमेंट में होंगे अब 6 एयरबैग? केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कही ये बात

Viral news in Hindi : महिला को फोन पर बताया गया था कि उसने 31 जुलाई को टैट्सलोट्टो ड्राइंग में $1.47 मिलियन का जैकपॉट जीता। उन्होंने वेस्टबरी (Westbury) में फेस्टिवल वेस्टबरी लोट्टो आउटलेट  से अपना टिकट खरीदा था।

पढ़ें- श्मशान में 9 साल की बच्ची से गैंगरेप के बाद हत्या, फिर जबरन किया अंतिम संस्कार, पुजारी सहित 4 गिरफ्तार

महिला ने कहा, ‘मैं कभी भी उन नंबरों से आने वाले कॉल का जवाब नहीं देती जो मुझे नहीं मालूम, क्योंकि मुझे हमेशा लगता है कि वे फर्जी कॉल्स होते हैं, जो कुछ शरारती लोग फोन करने परेशान करते हैं।

पढ़ें- वर्ल्ड चैंपियन से आखिर तक लड़ती रहीं लवलीना.. सेमीफाइनल में मिली शिकस्त.. कांस्य पर करना पड़ा संतोष

लेकिन आपने मुझे इतनी बार फोन किया कि मुझे लगा कि मैं फोन उठाकर जवाब दूंगी और देखूंगी कि किस बारे में बात करना चाहते हैं’