लॉकडाउन में 1400 KM स्कूटी चलाकर जिस बेटे को निकाला था.. अब वो यूक्रेन में फंसा

लॉकडाउन में 1400 KM स्कूटी चलाकर जिस बेटे को निकाला था.. अब वो यूक्रेन में फंसा

लॉकडाउन में 1400 KM स्कूटी चलाकर जिस बेटे को निकाला था.. अब वो यूक्रेन में फंसा

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:17 PM IST, Published Date : March 6, 2022/11:55 am IST

हैदराबाद। लॉकडाउन में एक महिला काफी चर्चा में आई थी, जिसने स्कूटर पर 1400 किलोमीटर का सफर तय करके अपने बेटे को रेस्क्यू किया था। वही, महिला एक बार फिर से खबरों में है और वजह भी कुछ हद तक वैसी ही है।

पढ़ें- नई कार-बाइक खरीदना हो जाएगा महंगा, इस दिन से बढ़ने वाले हैं ‘प्राइज’.. जानिए

यानी उसका बेटा फिर मुश्किल में है। हालांकि, हालात पहले से बिल्कुल जुदा और ज्यादा खतरनाक हैं। तेलंगाना के निजामाबाद जिले के सरकारी स्कूल में शिक्षिका रजिया बेगम का बेटा यूक्रेन में फंसा हुआ है।

पढ़ें- खाने का तेल हुआ सस्ता, सरसों, सोयाबीन समेत चेक करें कितने गिरे दाम

रजिया बेगम ने रूस और यूक्रेन के बीच तनावपूर्ण गतिरोध के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव, राज्य के गृह मंत्री मोहम्मद महमूद अली से उनके बच्चे और अन्य भारतीय छात्रों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाने का आग्रह किया है।

पढ़ें- देश में कोरोना के 5,476 नए केस.. 158 ने तोड़ा दम.. एक्टिव मरीजों की संख्या 59,442 हुई

इस मां ने गुरुवार को न्यूज एजेंसी PTI को बताया कि निजामुद्दीन अमन बंकरों में बंद है और फोन पर उससे बात हो पा रही है। उन्होंने कहा, ‘उसने मुझे आश्वस्त करने के लिए फोन किया कि वह ठीक है और मुझे उसके बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है, जिस जगह वह अभी रह रहा है, वहां से परिवहन संपर्क कट गया है’।

पढ़ें- प्रतिमाओं के दूध पीने की चर्चा, मूर्ति के आगे चम्मच लिए खड़े रहे लोग.. मंदिरों में लगी भक्तों की भीड़

शिक्षिका रजिया बेगम अपने बेटे निजामुद्दीन अमन की सुरक्षित वापसी के लिए प्रार्थना कर रही हैं। निजामुद्दीन यूक्रेन के सूमी शहर में एमबीबीएस प्रथम वर्ष का छात्र है। सूमी रूसी सीमा के करीब स्थित है और अधिकांश भारतीय छात्र सूमी स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी से ताल्लुक रखते हैं। यूक्रेन से जो खबरें सामने आ रही हैं, उससे रजिया बेहद डरी हुई हैं। गौरतलब है कि एक भारतीय छात्र की रूसी सेना की गोलाबारी में मौत हो गई है जबकि एक छात्र गंभीर रूप से घायल हुआ है।