The rags on the head of the person filling the air in the truck.. Tire burst while filling the air

हवा भर रहे शख्स के सिर के उड़े चिथड़े.. ट्रक में हवा भरने के दौरान फट गया टायर

The rags on the head of the person filling the air in the truck.. Tire burst while filling the air

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:54 PM IST
,
Published Date: October 5, 2021 5:01 pm IST

मुरैना, मध्यप्रदेश। ट्रक में हवा भरने के दौरान एक शख्स की जान चली गई। यह शख्स ट्रक के टायर में हवा भर रहा था लेकिन उसी दौरान टायर फट गया और हवा भर रहे शख्स का सिर ही उड़ गया।

पढ़ें- क्रूज ड्रग्स पार्टी, सैनेटरी पैड्स में ड्रग्स छिपाकर शिप पर पहुंची थीं, आर्यन के साथ गिरफ्त में आईं ये..

‘एमएस रोड पर पंक्चर की दुकान में एक ट्रक पहुंचा जिसके टायर में हवा भरनी थी। ट्रक चालक ने ट्रक दुकान के सामने खड़ा कर दिया। फिर पंक्चर बनाने वाले अजय ने टायर में हवा भरनी शुरू कर दी।

पढ़ें- श्रुति हासन ने शेयर कर दी ऐसी तस्वीर, फैंस करने लगे ऐसे-ऐसे कमेंट्स..

इस दौरान अजय ने ट्रक ड्राइवर और उसके साथ मौजूद शख्स को दूर खड़ा होने के लिए कहा। अजय ने कहा कि टायर पुराने हो चुके हैं इसलिए फट सकते हैं।

पढ़ें- लड़की बन वीडियो कॉल पर दिखाई पोर्न, क्लिप वायरल करने की धमकी देकर ऐंठ लिए 1 लाख

जिसके बाद ट्रक चालक और दूसरा शख्स थोड़ी दूर जाकर खड़े हो गए। इसी दौरान एक जोर का धमाका हुआ और ट्रक के टायर में हवा भर रहा अजय काफी दूर जा गिरा।

पढ़ें- 8 साल की बेटी चाय बेचकर चला रही घर, 5 बेटियों के पिता के हादसे में टूट गए हैं दोनों पैर

आनन-फानन में लोग अजय के पास पहुंचे तो देखा उसका सिर का एक हिस्सा ही उड़ गया और उसके टुकड़े सड़क पर बिखरे पड़े थे। लोगों ने अजय को उठाने की कोशिश लेकिन उसकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी।

 
Flowers