पल भर में पलट गई किस्मत, घर में कुआं खोद रहे शख्स को मिल गया 510 KG का नीलम, अरबों में है कीमत

बेशकीमती पत्‍थरों का व्‍यापार करने वाले एक कारोबारी ने बताया कि यह बेशकीमती नीलम का पत्‍थर एक व्‍यक्ति को उसके घर के पीछे कुएं की खुदाई के दौरान अचानक मिला है। विशेषज्ञों का मानना है कि इस नीलम के पत्‍थर की कीमत अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में करीब 10 करोड़ डॉलर है।

  •  
  • Publish Date - July 28, 2021 / 04:41 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:02 PM IST

got sapphire: कोलंबो। एक घर में कुएं की खुदाई के दौरान दुनिया का सबसे बड़ा नीलम मिल गया। श्रीलंका की अथॉरिटीज ने ये दावा किया है।

पढ़ें- हार्दिक पंड्या, पृथ्वी सहित 9 खिलाड़ी श्रीलंका के साथ T20 सीरीज से बाहर!, क्रुणाल के संपर्क में आए थे प्लेयर

got sapphire: बेशकीमती पत्‍थरों का व्‍यापार करने वाले एक कारोबारी ने बताया कि यह बेशकीमती नीलम का पत्‍थर एक व्‍यक्ति को उसके घर के पीछे कुएं की खुदाई के दौरान अचानक मिला है। विशेषज्ञों का मानना है कि इस नीलम के पत्‍थर की कीमत अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में करीब 10 करोड़ डॉलर है।

पढ़ें- ‘बसपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे’ ..गाने के सीएम बघेल भी हुए मुरीद, सहदेव से सुने.. गाना

विशेषज्ञों ने इस नीलम के पत्‍थर को सेरेंडिपिटी सैफायर नाम दिया है। यह करीब 510 किलो वजनी है और 25 लाख कैरेट का है।

पढ़ें- सावन माह.. और शिव की प्रतिमा पर फन फैलाए बैठा नाग.. IFS अफसर ने भी शेयर किया वीडियो

इस नीलम पत्‍थर के मालिक डॉ. गमागे ने  बताया है कि जो व्‍यक्ति उनके यहां कुआं खोद रहा था, उसने खुदाई के दौरान उन्‍हें जमीन के नीचे कुछ बेशकीमती पत्‍थर दबे होने की जानकारी दी थी। बाद में वे लोग इस बड़े पत्‍थर को निकालने में सफल रहे.