The mountain of broken death.. so far 13 bodies have been removed

टूटा मौत का पहाड़.. अब तक 13 शव निकाले गए.. मृतकों में 2 छत्तीसगढ़ के भी शामिल

टूटा मौत का पहाड़.. अब तक 13 शव निकाले गए.. मृतकों में 2 छत्तीसगढ़ के भी शामिल The mountain of broken death.. so far 13 bodies have been removed.. 2 of the dead include Chhattisgarh

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:29 PM IST, Published Date : August 12, 2021/7:47 am IST

किन्नौर हिमाचल प्रदेश। किन्नौर में भूस्खलन स्थल से बस का मलबा और 1 और शव बरामद हुआ है। इसे लेकर मरने वालों की संख्या 13 हो गई है। राहत और बचाव कार्य जारी है।

पढ़ें- ओलंपिक में पदक जीतने से चूकने वाले 20 खिलाड़ियों को 11-11 लाख देने का ऐलान

kinnaur landslide ITBP के डिप्टी कमांडेंट धर्मेंद्र ठाकुर ने बताया,”रात को भी भूस्खलन हो रहा था। बस का इंजन और टायर मिला है। एक और शव मिला है।”

पढ़ें- क्रायोजेनिक इंजन ने बिगाड़ा खेल.. ISRO का EOS-3 सैटेलाइट लॉन्चिंग मिशन फेल

kinnaur landslide बता दें उत्तराखंड के हरिद्वार जा रही एचआरटीसी की बस चट्टानों के गिरने के कारण हादसे का शिकार हो गई है। बताया जा रहा है कि यह हादसा हिमाचल के किन्नौर जिले के पास निगुलसेरी में पहाड़ से मलबा गिरने के कारण हुआ है।

पढ़ें- अमिताभ ही होस्ट करेंगे ‘केबीसी’, कब और कितने बजे आएगा शो, जानिए

मृतकों में मां और पुत्र-पुत्री समेत 4 राजस्थान के, छत्तीसगढ़ के दो, महाराष्ट्र और दिल्ली का एक-एक पर्यटक था। सभी पर्यटक दिल्ली से ट्रैवल एजेंसी के वाहन में किन्नौर घूमने आए थे।

पढ़ें- इस सरकार ने स्कूलों में रोजाना कम से कम 10 हजार कोरोना टेस्ट के दिए आदेश, 26 छात्र निकले थे संक्रमित

पहाड़ी से गिरे बड़े पत्थर से बटसेरी स्थित बास्पा नदी पर बना 120 मीटर लंबा लोहे का पुल भी पलक झपकते ही धराशायी हो गया था।