Drone and crocodile viral news : The flying drone was caught in the air

उड़ता ड्रोन को हवा में लपककर चबा गया घड़ियाल.. सुंदर पिचाई ने शेयर किया वीडियो

उड़ता ड्रोन को हवा में लपककर चबा गया घड़ियाल.. सुंदर पिचाई ने शेयर किया वीडियो The flying drone was caught in the air and chewed by the crocodile .. Sundar Pichai shared the video

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:50 PM IST
,
Published Date: September 2, 2021 2:12 am IST

Drone and crocodile viral news

नई दिल्ली। गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई  ने अपने एक ट्वीट से अपने फॉलोअर्स को हैरत में हैरत में डाल दिया है।  उन्होंने एक घड़ियाल का वीडियो रीट्वीट किया। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे घड़ियाल के मुंह से धुंआ कुछ निकल रहा है।

पढ़ें- अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी नहीं रहे, कश्मीर में इंटरनेट सेवाएं की गईं बंद

वीडियो के मुताबिक, फ्लोरिडा में घड़ियाल ने ड्रोन पकड़ लिया. ये घड़ियाल ड्रोन को मुंह में ले लेता है और फिर उसके बाद उसके मुंह से धुंआ निकलने लगता है. इस घटना की एक क्लिप को ट्विटर पर क्रिस एंडरसन अकाउंट से शेयर की गई।

पढ़ें- SBI अपने ग्राहकों के घर भेजेगा 20000 नगद, पहले पूरी कर लें ये प्रक्रिया

वीडियो में घड़ियाल को छोटे ड्रोन के चारों ओर अपने जबड़े फैलाए घूमते हुए दिखाया गया है. लेकिन पलक झपकते वो इसे अपने जबड़े से पकड़ लेता है। दावा किया गया कि ड्रोन डिवाइस के जलने की वजह उसके मुंह से धुआं निकलता हुआ दिखाई दे रहा है।

 
Flowers