पानी के फव्वारे में कूदकर संबंध बनाने लगा कपल, कोई ताक-झांक करता रहा तो मोबाइल लेकर रिकॉर्डिंग करने में जुटे लोग

कपल से नहीं हो सका कंट्रोल.. फव्वारे में कूदकर बनाने लगे संबंध, ताक-झांक करते रहे लोग तो कोई मोबाइल से करता रहा रिकॉर्ड

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 PM IST
,
Published Date: April 8, 2022 4:25 pm IST

ऑस्ट्रेलिया। एक कपल इतने उतावले हो गए कि पानी के फव्वारे में कूद गए। कुछ ही देर बाद वहां से गुजर रहे लोग इस बात को देख कर शॉक्ड रह गए कि पब्लिक प्लेस पर ही कपल सेक्स करने लगा। कुछ लोग इन दोनों का वीडियो बनाते रहे और इसके फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए।

<<*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*>>

Daily Star की खबर के अनुसार, पब्लिक प्लेस पर एक कपल सेक्स करता देखा गया। उस प्यारे पल की एक तस्वीर जो 42.5C के आसपास थी। ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

पढ़ें- रूस ने यूक्रेन के रेलवे स्टेशन पर रॉकेट से किया हमला, 30 लोगों की मौत, 100 से अधिक घायल

फोटो का मूल ‘पोस्टर रेस्तरां डील्स पर्थ’ नाम का एक फेसबुक पेज है जिस पर फोटो अपलोड हुआ है। फेसबुक यूजर्स इस तस्वीर से नजरें नहीं हटा पा रहे हैं। एक यूजर ने ये कमेंट किया कि यह थोड़ा अजीब है लेकिन मैं नाराज नहीं होउंगा।

पढ़ें- काम की खबर: रिजर्व बैंक ने सुसंगत आवास ऋण नियमों को एक साल के लिए बढ़ाया, 31 मार्च 2023 तक ले सकते हैं फायदा 

मोटल अधिक रेटेड और अधिक कीमत वाले हैं। एक दूसरे यूजर ने कहा कि इस तरह से कोविड फैलता है। जब तक वे अपने मुखौटे पहने हुए थे, मुझे यहां कोई समस्या नहीं है।

पढ़ें- कुछ तो लोग कहेंगे… लोगों का.. सुप्रिया सुले के साथ वायरल वीडियो पर शशि थरूर ने दिया जवाब

इसे अब तक 785 बार शेयर किया जा चुका है जिसमें 5,600 से ज्यादा कमेंट हैं। फोटो पर 4,200 से अधिक लोगों ने प्रतिक्रिया दी है जिनमें से 25 ने प्रतिक्रिया में लव हार्ट इमोजी पोस्ट किया है।

 

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers