Sunny's splendid look at the beach.. 'Blue Hai Pani-Pani' video goes viral

समंदर का किनारा, सनी का शानदार लुक.. ‘ब्लू है पानी-पानी’ वीडियो वायरल

Sunny's splendid look at the beach.. 'Blue Hai Pani-Pani' video goes viral

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:53 PM IST
,
Published Date: September 3, 2021 6:49 pm IST

मुंबई।  बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं। वह इंस्टाग्राम पर अपने बीच के वीडियो और तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।

पढ़ें- लापरवाही जान पर भारी, 8 महीने की मासूम को चढ़ा दिया HIV संक्रमित खून.. खतरे में जान

सनी ने अपना वीडियो भी शेयर किया, जिसमें उन्होंने वही मोनोकिनी पहन रखी थी। इस वीडियो में सनी पानी में दौड़ते हुए बीच तक पहुंचती दिख रही हैं।

पढ़ें- तीसरी लहर भी बीत जाएगी.. कब दोगे कोरोना से मरने वालों को मुआवजा, केंद्र को सुप्रीम कोर्ट की फटकार

आखिरी में वह कैमरे की तरफ फ्लाइंग किस भी करती हैं। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में बैकग्राउंड म्यूजिक के तौर पर एक्ट्रेस ने ‘आज ब्लू है पानी-पानी’ गाने का इस्तेमाल किया है।

पढ़ें- ‘सितारा’ बन गए मां की आखों का तारा, सिद्धार्थ शुक्ला पंचतत्व में विलीन, बारिश के बीच दी गई मुखाग्नि

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone)

 

 
Flowers