नई दिल्ली: टीवी डिबेट में अक्सर ऐसे रोचक मोड़ आते है जब दर्शक के साथ एंकर और खुद पैनलिस्ट भी अपनी हंसी नहीं रोक पाते। अमूमन टीवी डिबेट्स में नेताओ की अल्प जानकारियां ही उनके ट्रोल होने की वजह बनती है। (Sudhanshu Trivedi On TV Debate) बहरहाल आज हम बात कर रहे है भाजपा और कांग्रेस के बीच हुए एक टीवी डिबेट की।
दरअसल इस बहस में सुप्रिया श्रीनेत ने आर्थिक मोर्चे पर भाजपा के प्रवक्ता को घेरने की कोशिश की। उन्होंने तथ्य के तौर पर बीमा सेक्टर के आंकड़ों को सामने रखा और सवाल किये लेकिन इसी बीच सुप्रिया के एक दावे पर भाजपा के स्पोकपर्सन सुधांशु त्रिवेदी फंस गए। दरअसल उन्हें यह भी नहीं मालूम था की एसबीआई इंश्योरेंस कोई पॉलिसी नहीं बल्कि एक बीमा कंपनी है। बस फिर क्या था। सुधांशु त्रिवेदी का यह वीडियों जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ लोग उन्हें जमकर ट्रोल करने लगे। देखें आप भी यह पूरा वीडियों..
https://x.com/SupriyaShrinate/status/1702296133614371235?s=20