रॉयल एनफील्ड बुलेट में आग लगने का ये मामला कर्नाटक के मैसूर का बताया जा रहा है। यहां रहने वाले रविचंद्र अपनी नई-नवेली बुलेट की पूजा करवाने अनंतपुर के मशहूर कासापुरम आंजनेय स्वामी मंदिर पहुंचे थे।

अचानक बम की तरह फटी Royal Enfield.. बुलेट खरीदकर पूजा करवाने पहुंचा था मंदिर.. वीडियो वायरल

रॉयल एनफील्ड बुलेट में आग लगने का ये मामला कर्नाटक के मैसूर का बताया जा रहा है। यहां रहने वाले रविचंद्र अपनी नई-नवेली बुलेट की पूजा करवाने अनंतपुर के मशहूर कासापुरम आंजनेय स्वामी मंदिर पहुंचे थे।

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:48 PM IST
,
Published Date: April 5, 2022 9:12 am IST

Viral Video of Royal Enfield Blast: नई दिल्लीः इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के बाद अब रॉयल एनफील्ड में आग लगने की घटना सामने आई है। एक शख्स अपनी नई बुलेट लेकर पूजा कराने मंदिर पहुंचा, बाइक मंदिर के बाहर खड़ी की और देखते ही देखते बाइक में ना सिर्फ आग लगी, बल्कि ये किसी बम की तरह बीच सड़क पर फट गई।

रॉयल एनफील्ड बुलेट में आग लगने का ये मामला कर्नाटक के मैसूर का बताया जा रहा है। यहां रहने वाले रविचंद्र अपनी नई-नवेली बुलेट की पूजा करवाने अनंतपुर के मशहूर कासापुरम आंजनेय स्वामी मंदिर पहुंचे थे। यहां उन्होंने सड़क के किनारे मोटरसाइकिल खड़ी की और पूजा की तैयारियों में जुट गए।

पढ़ें- पाकिस्तान में हुए 22 प्रधानमंत्री.. 75 साल के इतिहास में कोई नहीं कर पाया पूरा कार्यकाल

कुछ ही देर में पहले तो बाइक से धुआं निकला और फिर अचानक बाइक ने आग पकड़ ली। ये मामला यहीं खत्म नहीं होता, आग के बाद बाइक में किसी बम की तरह धमाका हुआ और आग का गुबार सा उठा।

पढ़ें- इमरान खान की कुर्सी कैसे खतरे में आई.. आखिर क्यों बने ऐसे हालत?

ये देख आस-पास खड़े लोग घबरा गए, इस आग से पार्किंग में बुलेट के आस-पास खड़ी बाइक्स में भी आग लग गई।

 
Flowers