Shruti Haasan shared such a picture, fans started making such comments ..

श्रुति हासन ने शेयर कर दी ऐसी तस्वीर, फैंस करने लगे ऐसे-ऐसे कमेंट्स..

Shruti Haasan shared such a picture, fans started making such comments ..

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:00 PM IST
,
Published Date: October 5, 2021 4:31 pm IST

मुंबई। साउथ और बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रुति हासन ने अपनी बिना मेकअप और फिल्टर के फोटो शेयर की है, जिसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स खूब कमेंट्स कर रहे हैं। बिना मेकअप के वो बेहद खूबसूरत दिख रही हैं।

पढ़ें- 8 साल की बेटी चाय बेचकर चला रही घर, 5 बेटियों के पिता के हादसे में टूट गए हैं दोनों पैर

‘सालार’ एक्ट्रेस श्रुति हासन ने ट्विटर पर बिना मेकअप और फिल्टर के फोटो शेयर की है। इसमें वो चिल करते हुए अपना लुक दिखाते हुए नजर आ रही हैं। इस फोटो को शेयर करने के साथ ही उन्होंने कोई कैप्शन नहीं लिखा है।

पढ़ें- लड़की बन वीडियो कॉल पर दिखाई पोर्न, क्लिप वायरल करने की धमकी देकर ऐंठ लिए 1 लाख

श्रुति ने अपनी बिना मेकअप और फिल्टर के फोटो एक फैन की रिक्वेस्ट पर शेयर की है, जिसमें यूजर ने लिखा था, ‘एक सेल्फी बिना फिल्टर के साथ, प्लीज?’ एक्ट्रेस के फोटो शेयर करने के बाद यूजर्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।

पढ़ें- घायलों को अस्पताल पहुंचाने पर मिल सकते हैं 5 हजार, 1 लाख तक के इनाम का भी प्रावधान.. मोदी सरकार की योजना 

 

 

 
Flowers