Schools from 6th to 8th will start on September 8
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने भी स्कूलों को खोलने का फैसला लिया है। आज दिल्ली आपदा प्रबंधन विभाग ने बैठक में स्कूलों को अलग अलग चरणों में खोलने का फैसला किया है।
पढ़ें- काबुल ब्लास्ट को अंजाम देने वाले हमलावर की तस्वीर जारी, धमाके में 160 लोगों की गई जान, कई घायल
कक्षा 9 से 12 के स्कूल 01 सितंबर से खुलेंगे जबकि कक्षा 6 से 8 के स्कूल 08 सितंबर से शुरू होंगे।
पढ़ें- मशहूर शेफ और फिल्म निर्माता नौशाद का निधन
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा गठित विशेषज्ञ समिति ने अपनी रिपोर्ट में दिल्ली सरकार को सुझाव दिया था कि स्कूलों को कई चरणों में फिर से खोला जाना चाहिए।
पढ़ें- सिखों समेत अल्पसंख्यक रहते हैं समूह के निशाने पर, ISIS-के ने ली काबुल हमले की जिम्मेदारी
पहले चरण में सीनियर कक्षाओं के लिए स्कूल खुलेंगे और दूसरे फेज़ में कक्षा 6 से 8 के लिए स्कूल खुलेंगे. प्राथमिक कक्षाओं के स्कूल तीसरे फेज़ में खोले जाएं।
पढ़ें- पूर्व ऑलराउंडर को दिल के बड़े ऑपरेशन के बाद हुआ लकवा, फैंस कर रहे दुआ
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पहले कहा था कि सरकार जल्द से जल्द स्कूलों को फिर से खोलने पर विचार कर रही है, लेकिन सभी हितधारकों से परामर्श करने के बाद ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा।