SBI cancels the appointment of 8500 apprenticeship, fee refund can

SBI ने 8500 अप्रेंटिसशिप की नियुक्ति की रद्द, इस लिंक के जरिए ले सकते हैं फीस रिफंड

SBI ने 8500 अप्रेंटिसशिप की नियुक्ति की रद्द, इस लिंक के जरिए ले सकते हैं फीस रिफंड SBI cancels the appointment of 8500 apprenticeship, fee refund can be taken through this link

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:48 PM IST
,
Published Date: August 6, 2021 4:53 pm IST

रायपुर। SBI ने अप्रेंटिसशिप की नियुक्ति रद्द करने के बाद फीस रिफंड कर दी है। बैंक ने 8500 पदों पर भर्ती 2020 फीस रिफंड का ऑनलाइन लिंक एक्टिव कर दिया है।

पढ़ें- क्या है बीयर का हिंदी नाम? इस पर जमने वाले झाग को क्या कहते हैं? जानिए कहां पूछे गए ये सवाल

जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया था और फीस जमा की थी वे अब अपनी फीस वापस लेने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। बैंक सभी आवेदकों का आवेदन शुल्क वापस करेगा।

पढ़ें- CGPSC ने इंजीनियरिंग पास युवाओं की भर्ती के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, जानिए पूरा डिटेल

एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी कर आवदकों को फीस रिफंड के लिए आवेदन करने की सूचना दी गई है।

पढ़ें- सेना ने दो आतंकियों को पहुंचाया जहन्नुम, जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में चल रही थी मुठभेड़

सूचना देते हुए कहा गया कि, “अपरेंटिस अधिनियम, 1961 के तहत हमारे विज्ञापन संख्या सीआरपीडी/एपीपीआर/2020-21/07 दिनांक 20.11.2020 को अप्रेंटिसशिप की नियुक्ति की प्रक्रिया रद्द कर दी गई है।

पढ़ें- प्रदेश में कोरोना संक्रमण की औसत दर 0.26 प्रतिशत, 3 जिलों में 5 अगस्त को नहीं मिले नए मरीज

सभी उम्मीदवार जिन्होंने इस विज्ञापन के तहत आवेदन किया था और फीस का भुगतान किया था, उन्हें रिफंड मिल जाएगा।”