govt jobs for 10th pass youth, salary will be available under 7th pay commission

10वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी, 7वें वेतन आयोग के तहत मिलेगी मोटी सैलरी, देखें पदों की संख्या

10वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी, 7वें वेतन आयोग के तहत मिलेगी मोटी सैलरी, देखें पदों की संख्या : DRDO recruitment 2022

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:15 PM IST
,
Published Date: August 29, 2022 8:01 pm IST

नई दिल्ली। Latest govt Job : सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। DRDO में 1901 पदों पर बंपर भर्ती निकली है। आपको यह जानकर खुशी होगी कि इन पदों पर भर्ती के लिए 10वीं पास युवा भी आवेदन कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवार को 7वें वेतन आयोग के तहत सैलरी दी जाएगी।

यह भी पढ़ेंः ‘गवाह प्रोटेक्शन एक्ट’ अब सवाल ही नहीं उठता कि गवाह पलट जाए या कोर्ट तक न पहुंचे, जानिए क्या है ये नया एक्ट

Latest govt Job :  बता दें कि रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन सीईपीटीएएम के तहत इन भर्ती के पदों के लिए नोटिस निकाला है। नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों की योग्यता अलग-अलग रखी गई है। इनमें 10वीं पास या इंजीनियर डिग्री या डिप्लोमा, बॉटनी की पढ़ाई की हो या लाइब्रेरी साइंस की, मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी या फिर फोटोग्राफी के उम्मीदवारों को भारत सरकार की सारकारी नौकरी पाने का मौका मिलेगा।

आवेदन की तारीख

govt Job in खाली पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की तारीख 3 सितंबर 2022 है। वहीं इसकी अंतिम तारीख 23 सितंबर है। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशिलय वेबसाइट drdo.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा।

यह भी पढ़ेंः  त्योहारी सीजन में कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, सरकार ने बोनस देने का किया ऐलान, 13 लाख कर्मचारियों को मिलेगा फायदा 

आयु सीमा

Recruitment out in DRDO : नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवार की आयु सीमा 18 से 28 साल के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा एससी, एसटी, ओबीसी एनसीएल, ईएसएम, दिव्यांग, विधवा या पति से अलग हो चुकी महिलाओं के लिए अधिकत उम्र में छूट दी गई। फिलहाल उम्मीदवार नोटिफिकेशन देखने के बाद ही आवेदन जमा करें।

यह भी पढ़ेंः स्कूल बच्चों से भरी बस पलटी, मची चीख पुकार, जानिए कैसे हुआ हादसा

सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट (ग्रुप बी) के लिए इन विभागों में होगी भर्ती- एग्रीकल्चर, ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग, बॉटनी, केमिकल इंजीनियरिंग, केमिस्ट्री, सिविल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन एंड टेलीकम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग, इंस्ट्रूमेंटेशन, लाइब्रेरी साइंस, मैथ्स, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, मेटलर्जी, मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी, फोटोग्राफी, फीजिक्स, प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी, साइकोलॉजी, टेक्सटाइल, जूलॉजी।

यह भी पढ़ेंः  ‘बिना जमात से पूछे नहीं बैठा सकते गणेश जी’ हाईकोर्ट का आदेश

टेक्नीशियन ए (ग्रुप सी) के लिए इन पदों पर होगी भर्ती- ऑटोमोबाइल, बुक बाइंडर, कारपेंटर, सीएनसी ऑपरेटर, COPA, ड्रॉट्समैन (मैकेनिकल), डीटीपी ऑपरेटर, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स, फिटर, ग्राइंडर, मशीनिस्ट, मैकेनिक (डीजल), मिल राइट मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, पेंटर, फोटोग्राफर, रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग, शीट मेटल वर्कर, टर्नर, वेल्डर।

और भी है बड़ी खबरें…