प्याज के दाम में न लग पाए टमाटर की तरह आग इसलिए मोदी सरकार ने उठाया यह बड़ा कदम, क्या होगा असर पढ़े | Pyaj Ka Kya Baav Hai

प्याज के दाम में न लग पाए टमाटर की तरह आग इसलिए मोदी सरकार ने उठाया यह बड़ा कदम, क्या होगा असर पढ़े

Edited By :   Modified Date:  August 19, 2023 / 10:16 PM IST, Published Date : August 19, 2023/10:16 pm IST

नई दिल्ली : टमाटर के दाम में लगी आग ठंडी होती नजर आ रही है। बावजूद देश के कई हिस्सों में अब भी टमाटर के चिल्हर दाम 50 से 80 रुपये प्रति किलो बिक रहे है। (Pyaj Ka Kya Baav Hai) सरकार ने टमाटर के दाम पर नियंत्रण के लिए कई जतन किये थे, लेकिन ये कारगर साबित नहीं हुए थे। हर किसी को महंगे दामों टमाटर की खरीदी करनी पड़ी।

जल्द ही कम होंगे पेट्रोल-डीजल के दाम? मोदी के मंत्री ने किया बड़ा दावा 

वही सरकार को प्याज के दामों में भी बड़े उछाल की आशंका है लिहाजा सरकर ने ठोस कदम उठाने शुरू कर दिए है। केंद्र सर्कार ने देश के भीतर प्याज की कीमतो को नियंत्रित करने के लिए निर्यात पर रोक लगाने का प्रयास किया है। प्याज की घरेलू उपलब्धता में सुधार के लिए, भारत सरकार ने तत्काल प्रभाव से 31 दिसंबर 2023 तक प्याज पर 40% निर्यात शुल्क लगाया है। (Pyaj Ka Kya Baav Hai) बहरहाल देखना दिलचस्प होगा की सरकार के इस कदम से प्याज के निर्यात, उपलब्धता और कीमतों पर कितना असर पड़ेगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें