Mathura rape news
मथुरा,यूपी। नौंवी कक्षा की 14 वर्षीय छात्र की हत्या उसके चचेरे भाई ने दुष्कर्म में असफल रहने पर की थी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर घटना से संबंधित कई साक्ष्य भी एकत्र कर लिए हैं।
पढ़ें- CM शिवराज बोले- पता नहीं कांग्रेस क्यों परेशान है.. साफ-सुथरे लोगों का इन्हें सम्मान करने नहीं आता
अधिकारी ने अनुसार मनोज ने स्वीकार कि उसने अपनी हवस मिटाने के लिए अपने से छोटे बालक को उसकी पसंदीदा चाऊमीन व पेटीज़ आदि खिलाकर उससे दोस्ती कर ली और अस्पताल के खण्डहरों में ले जाता था। बुधवार को उसने बच्चे को सौ रुपए देकर चाऊमिन एवं पेटीज़ लेकर अस्पताल के पास मिलने को बोला।
पढ़ें- छुट्टी के दिन स्कूल का गेट बंदकर युवती के साथ क्या कर रहा था शिक्षक? जमकर वायरल हो रहा वीडियो
पुलिस के मुताबिक वहां पहुंचने पर उसने चाऊमीन व पेटीज़ बच्चे को खिलायी और उसे अश्लील वीडियो दिखाने के बाद दुष्कर्म करने के लिए तैयार करना चाहा तो बालक ने आनाकानी की, इस पर उसे गुस्सा आ गया और उसने वहीं पड़ा एक पत्थर उठाकर उसके सिर पर दे मारा।
पढ़ें- तीन महीने की सैलरी देगी केंद्र सरकार, अगर कोरोना काल में चली गई है नौकरी? ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन
अधिकारी ने बताया कि लड़का जब मर गया तो उसका मोबाइल फोन उठाकर ले आया और अस्पताल के पास खाली जगह में मिट्टी के नीचे दबा दिया. इसके बाद जब शाम को गांव में बालक के गायब होने की खबर फैली तब वह देर रात तक सभी के साथ मिलकर बालक को खोजने में मदद करने का नाटक करता रहा।
पढ़ें- आमिर खान की बेटी Ira Khan के साथ ऐसा क्या हुआ कि हो रही शर्मिंदगी, वीडियो हो रहा वायरल
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया, 29 सितम्बर को थाना रिफाइनरी क्षेत्र से 14 वर्षीय किशोर का शव बरामद किया गया था। उन्होंने बताया कि उसके हत्यारे मनोज 21 को आज सीसीटीवी फुटेज से प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया है।
उन्होंने बताया, उसने अपने अपराध कुबूल किया है तथा पुलिस ने उसकी निशानदेही पर मरने वाले बच्चे का मोबाइल फोन, हत्या में प्रयुक्त पत्थर तथा चाऊमीन एवं पेटीज के खाली दोने, पॉलीथिन व सॉंस का खाली रैपर भी बरामद किया गया है, जो अभियुक्त ने उसे फुसलाने के लिए अपने पैसों से दिलवाए थे।
MP Latest News Today : सीएम आज करेंगे सेंधवा और…
3 hours ago