सतेंद्र सिंह तोमर, मुरैना:
Counterfeit Money: मुरैना जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के वीरमपुरा गांव में नकली नोट छापने का प्लांट चलाने वाले गिरोह के सरगना को पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस की पड़ताल में जानकारी सामने आई है कि लाखों रुपये के जाली नोट छापकर ग्वालियर-चंबल ही नहीं, बल्कि राजस्थान व उत्तर प्रदेश तक खपा डाले हैं। पुलिस अधिकारियों को एक ढाबा वाले ने सूचना दी की युवक नकली नोट देकर चला गया है। उसके बाद पुलिस ने ढाबा संचालक को मुखबिर के तौर पर तैयार किया और पुलिस की घेराबंदी पर पूरी फैक्टरी सहित एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
कम्प्यूटर से सीखा जाली नोट छापना
रामपुर पुलिस ने नकली नोट छापने के मामले में वीरमपुरा गांव के भूपेंद्र सिंह धाकड़ को दबोच लिया। इसके कब्जे से 28000 रूपये से ज्यादा के नकली नोटों की जब्ती पुलिस ने बताई है। भूपेंद्र के घर से ही नकली नोट छापने की सामग्री जब्त की थी। पुलिस की छानबीन में सामने आया है कि चिन्नौनी थाना क्षेत्र के आसलपुर गांव निवासी पिंकी धाकड़ सालों से फर्जी नोटों के कारोबार में लिप्त है। पिंकी और भूपेंद्र पहले उत्तर प्रदेश के आगरा से जाली नोट लेकर आते थे और उन्हें खपाते थे, लेकिन इस काम में मोटी कमाई को देखकर पिंकी ने नोट तस्करों के साथ आगरा में रहकर कम्प्यूटर की मदद से जाली नोट छापना सीखा और चार माह से ज्यादा समय से वीरमपुरा में भूपेंद्र धाकड़ के साथ मिलकर नकली नोट बनाने का काम करने लगा गया।
Read More: Dongargarh News: पिता ने की पुत्र की हत्या, इस बात को लेकर हुआ था दोनों के बीच विवाद
Counterfeit Money रामपुर थाना प्रभारी पवन सिंह भदौरिया का कहना है कि रामपुर में एक हाथठेले वाले को एक युवक नकली नोट देकर सामान ले जाता था उसकी शिकायत पर छानबीन की और इस गिरोह का पर्दाफाश हो गया। रामपुर पुलिस ने जाली नोट छापने की शिकायत पर वीरमपुरा से लेकर कैलारस तक में दबिश देकर पांच से छह लोगों को पकड़ा। उसी दिन वीरमपुरा गांव में एक घर के बाहर मधुमक्खी पालन करने वाले बक्सों में छिपाकर रखे गए नकली नोट छापने की सामग्री, कंप्यूटर-प्रिंटर भी मिला था।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Amit Shah on Rahul Gandhi: ‘वादे कर के विदेश भाग…
13 hours ago