Photo of the attacker who carried out the Kabul blast released, 160 people

काबुल ब्लास्ट को अंजाम देने वाले हमलावर की तस्वीर जारी, धमाके में 160 लोगों की गई जान, कई घायल

काबुल ब्लास्ट को अंजाम देने वाले हमलावर की तस्वीर जारी, धमाके में 160 लोगों की गई जान, कई घायल Photo of the attacker who carried out the Kabul blast released, 160 people died in the blast, many injured

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:50 PM IST, Published Date : August 27, 2021/4:03 pm IST

काबुल, अफगानिस्तान।  काबुल एयरपोर्ट पर हुए धमाके की जिम्मेदारी लेते हुए ISIS-K यानी इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत (ISKP) ने दावा किया है कि इस धमाके में उनका हाथ है।

पढ़ें- कोरोना से माता-पिता की मौत के बाद मांग कर गुजारा कर रहे थे 5 बच्चे, अब विभाग ने उठाई जिम्मेदारी

पढ़ें- मशहूर शेफ और फिल्म निर्माता नौशाद का निधन

इतना ही नहीं इस्लामिक स्टेट ने एक तस्वीर भी जारी की है जिसमें हमले को अंजाम देने वाला हमलावर नजर आ रहा है।

पढ़ें- सिखों समेत अल्पसंख्यक रहते हैं समूह के निशाने पर, ISIS-के ने ली काबुल हमले की जिम्मेदारी

यह भी कहा जा रहा है कि शायद यह हमलावर लोगार प्रांत का रहे वाला है। आईएस ने इस तस्वीर को जारी करते हुए लिखा है कि उसके इस हमले में अमेरिकी सैनिक और उनके सहयोगियों समेत कुल 160 लोगों की जानें गई और घायल हुए हैं।

पढ़ें- पूर्व ऑलराउंडर को दिल के बड़े ऑपरेशन के बाद हुआ लकवा, फैंस कर रहे दुआ

कई मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया है कि यह तस्वीर उसी हमलावर की है जिसने काबुल एयरपोर्ट पर धमाका किया। हमलावर का नाम अब्दुल रहमान अल लोगहरि बताया जा रहा है।