Petrol and diesel prices on fire again! Know through sms how much is the price in your city?

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर लगी आग! sms के जरिए जानें कितनी है आपके शहर में कीमत?

Petrol and diesel prices on fire again! Know through sms how much is the price in your city?

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:43 PM IST, Published Date : October 9, 2021/10:31 am IST

Petrol diesel rates today 2021

नई दिल्ली। सरकारी तेल कंपनियों ने आज लगातार 9वें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा कर दिया है। आज दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 30 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. वहीं, डीजल के दाम में आज 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है।

पढ़ें- होटल में युवती से गैंगरेप.. फिर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर करा रहे थे मनमानी

IOCL की वेबसाइट के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल का भाव 103.84 रुपये और डीजल 92.47 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। वहीं, मुंबई में आज डीजल 100 रुपये के पार पहुंच गया।

पढ़ें- फेसबुक ने दिया यूजर्स को तोहफा, नया पेज डिजाइन पेश किया

देश की तीनों ऑयल मार्केटिंग कंपनी HPCL, BPCL और IOC आप सुबह 6 बजे के बाद पेट्रोल डीज़ल के नए रेट जारी करती है। नए रेट्स के लिए आप वेबसाइट पर जाकर जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, मोबाइल फोन पर SMS के जरिए भी रेट चेक कर सकते है।

पढ़ें- टीचर का टॉर्चर, छोटी सी बात पर छात्रा से कराई 300 से ज्यादा उठक-बैठक, जिंदगी भर के लिए हो गई अपाहिज

आप 92249 92249 नंबर पर SMS भेजकर भी पेट्रोल डीजल के भाव के बारे में पता कर सकते हैं. आपको RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर भेजना पड़ेगा. अगर आप दिल्ली में हैं और मैसेज के जरिये पेट्रोल डीजल का भाव जानना चाहते हैं तो आपको RSP 102072 लिखकर 92249 92249 पर भेजना होगा।

पढ़ें- राजधानी में आज भी होगी पानी की किल्लत, शहर के इन इलाकों में गहरा सकता है संकट 

चार महानगरों में पेट्रोल डीजल का भाव

> दिल्ली पेट्रोल 103.84 रुपये और डीजल 92.47 रुपये प्रति लीटर
>> मुंबई पेट्रोल 109.83 रुपये और डीजल 100.29 रुपये प्रति लीटर
>> चेन्नई पेट्रोल 101.27 रुपये और डीजल 96.93 रुपये प्रति लीटर
>> कोलकाता पेट्रोल 104.52 रुपये और डीजल 95.58 रुपये प्रति लीटर

पढे़ं- कोविड से मरने वाले 550 से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों के परिजनों को मिली अनुकंपा नियुक्ति

मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल का भाव 100 रुपये पार हो चुका है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत सबसे अधिक है. बता दें कि राज्‍यों में पेट्रोल और डीजल के भाव में अंतर केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा लगाए टैक्‍स एवं ढुलाई के दाम की वजह से अलग अलग होता है।