Pakistani officers in China’s army
नई दिल्ली। पाकिस्तान ने एक और नापाक चाल चली है। पाकिस्तान और चीन ने गठजोड़ किया है। भारत से निपटने के लिए चीन ने अपनी सेना में पाकिस्तानी अधिकारी तैनात किए हैं और इन पाकिस्तानी अधिकारियों को एलएसी के पास जिम्मेवारी दी गई है।
पढ़ें- ‘तन्हा,तन्हा’ सॉन्ग में जैकी श्रॉफ की गंजी पहन उर्मिला ने किया था डांस, खुलासा किया तो अब सब हैरान
रिपोर्ट्स के अनुसार चीनी सेना के वेस्टन और सदर्न कमांड के मुख्यालय में पाकिस्तान के फौजी अफसर तैनात किए गए हैं। वेस्टर्न कमांड लद्दाख और सदर्न कमांड तिब्बत इलाकों में नजर रखता है। चीन ने पिछले महीने ही जनरल वांग हैजिआंग को पश्चिमी कमांड का नया कमांडर नियुक्त किया था।
पाकिस्तान सेना के कर्नल रैंक के अधिकारी सेंट्रल मिलिट्री कमिशन के जॉइंट स्टाफ डिपार्टमेंट में तैनात हैं, जो चीन सेना के लिए युद्ध की योजना, प्रशिक्षण और रणनीति बनाने का काम देखेंगे।
इसके अलावा करीब 10 पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों को भी बीजिंग स्थित पाकिस्तान उच्चायोग के दफ्तर में तैनात किया गया है।
पढ़ें- कांग्रेस विधायकों का दिल्ली दौरा जारी, 4 विधायक हुए रवाना, शाम की फ्लाइट से 5 और MLA जाएंगे
रिपोर्ट्स में कहा गया है कि चीनी आर्मी में पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों की नियुक्ति ख़ुफ़िया सूचनाओं को साझा करने वाला समझौता होने के बाद किया गया है।
AAP MLA Died Due to Bullet Injury : आप आदमी…
2 hours ago