अकोला, महाराष्ट्र। एक लापरवाही और मासूम की जान पर भारी पड़ गई। एक 8 महीने के मासूम को स्वास्थ्यकर्मियों ने एचआईवी संक्रमित व्यक्ति खून का चढ़ा दिया। जिसकी वजह से वह भी संक्रमित हो गई।
पढ़ें- तीसरी लहर भी बीत जाएगी.. कब दोगे कोरोना से मरने वालों को मुआवजा, केंद्र को सुप्रीम कोर्ट की फटकार
अब इस मामले में महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री ने जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही उन्होंने कहा है कि लापरवाही करने वाले को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पढ़ें- ‘सितारा’ बन गए मां की आखों का तारा, सिद्धार्थ शुक्ला पंचतत्व में विलीन, बारिश के बीच दी गई मुखाग्नि
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने 3 दिन के अंदर स्वास्थ्य अधिकारियों को इस मामले में अपनी जांच रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा है।
पढ़ें- पुस्तकों की बिक्री को आवश्यक सेवा में शामिल करने वाली याचिका पर केंद्र और राज्य सरकार को नोटिस
पत्रकारों से बातचीत के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि लापरवाही की वजह से एक 8 महीने की मासूम की जान खतरे में हैं। हमने इस लापरवाही की जांच के आदेश दे दिए हैं। जांच की रिपोर्ट आने के बाद दोषी कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
Ind vs SA T20 Highlight: संजू और तिलक वर्मा के…
8 hours ago