Naxalites set fire to 11 tractors ; नागपुर, 22 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सलियों के एक समूह ने सड़क निर्माण के कार्य में लगे 11 ट्रैक्टरों एवं दो जेसीबी मशीनों में कथित रूप से आग लगा दी।
पढ़ें- छत्तीसगढ़: नक्सलियों ने की ‘गोपनीय सैनिक’ की हत्या, वाहनों में लगाई आग
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार दोपहर दो बजे भामरगढ़ तहसील के इरापनगर गांव में नकसलियों ने एक पोक्लेन (मिट्टी खुदाई) मशीन भी फूंक दी।
पढ़ें- यूपी चुनाव के लिए बसपा का नया चुनावी नारा.. प्रत्याशियों की दूसरी सूची भी जारी
उन्होंने कहा, ‘‘ करीब 40-50 नक्सली इस घटना में शामिल थे। वे दलम और मिलिशिया सदस्य थे। ’’
पढ़ें- हॉलीवुड एक्टर अर्नोल्ड श्वार्जनेगर की कार का भीषण एक्सीडेंट, अभिनेता खुद चला रहे थे कार.. महिला घायल
उन्होंने बताया कि जला दिये गये वाहन एवं मशीनरी सड़क निर्माण के काम में लगे ठेकेदारों के थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू की है।
पार्सल में लाश, देखते ही खड़े हो गए महिला के…
2 hours agoPM Modi Visit Kuwait : पीएम मोदी का 2 दिवसीय…
4 hours ago